in

बेटी को बेरहमी से पीटता था दीपक: विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा की मां बोलीं-संपत्ति हड़पना चाहता है दामाद Latest Haryana News

बेटी को बेरहमी से पीटता था दीपक: विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा की मां बोलीं-संपत्ति हड़पना चाहता है दामाद  Latest Haryana News

[ad_1]


बॉक्सर स्वीटी बूरा अपनी मां सुरेश कुमारी व पति दीपक हुड्डा के साथ।
– फोटो : संवाद

विस्तार


विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के रिश्तों में खटास आ गई है। स्वीटी का मां सुरेश का आरोप है कि दामाद दीपक हुड्डा उनकी बेटी को बेरहमी से पीटता था। दामाद बेटी की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है। वहीं, स्वीटी बूरा का आरोप है उनका पति दीपक हुड्डा उन्हें कमरे में बंद कर प्रताड़ित करता था। पति ने इतने सितम किए कि मैं अब थोड़ी सी आवाज सुनकर भी डर जाती हूं। इस मामले में महिला थाने में दीपक और उनकी बहन पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

#
Trending Videos

विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा की मां सुरेश ने महिला थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में दामाद दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जनवरी में जब स्वीटी को अर्जुन अवार्ड मिला था तो उसके ससुराल हम गए थे। उस समय भी हमारे सामने बेटी को दीपक ने पीटा था। स्वीटी बूरा की मां ने बताया कि दीपक के साथ शादी के समय उनकी बेटी ओलंपिक खेल चुकी थी। दीपक हुड्डा उस समय राष्ट्रीय पर ही केवल खेलता था। दीपक के घर की माली हालत ठीक नहीं थी। इसके बावजूद हमने स्वीटी की शादी दीपक के साथ की। आरोप है कि शादी के दौरान दीपक ने महंगी फारच्यूर्नर मांगी थी। स्वीटी के प्रयास से ही दीपक हुड्डा को अर्जुन अवार्ड मिला था।

विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा ने आरोप लगाया कि उनका पति दीपक हुड्डा उन्हें कमरे में बंद कर पीटता था। दिल्ली की सड़कों पर कार से उतारकर कई बार लोगों के सामने बेरहमी से पीटा। स्वीटी बूरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह बॉक्सिंग प्लेयर है। मगर, शादी के बाद उस पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उसने घर के कामकाज को लेकर कभी विरोध नहीं किया।

इतना जरूर है कि पति से कहा कि मुझे कुछ करिअर बनाने के लिए समय दें। मगर, पति दीपक ने इसे ईगो का सवाल बना लिया। इसके बाद वह उसे जलील करने लगा। दीपक की बहन पूनम ने उससे कहा कि कई परिवार ऐसे थे कि जो दीपक से अपनी बेटी की शादी होने पर दो करोड़ तक खर्च करने को तैयार थे। कम खर्च की वजह से उनकी इलाके में इज्जत कम हो गई है।

[ad_2]
बेटी को बेरहमी से पीटता था दीपक: विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा की मां बोलीं-संपत्ति हड़पना चाहता है दामाद

जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया : मुख्यमंत्री  haryanacircle.com

जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया : मुख्यमंत्री haryanacircle.com

Jind News: 29 मार्च को बनखंड महादेव से रवाना होगी ध्वजा यात्रा  haryanacircle.com

Jind News: 29 मार्च को बनखंड महादेव से रवाना होगी ध्वजा यात्रा haryanacircle.com