in

बेटी के साथ हैवानियत, पिता ने रेप करने के बाद रेता गला, काट दिए हाथ – India TV Hindi Today World News

बेटी के साथ हैवानियत, पिता ने रेप करने के बाद रेता गला, काट दिए हाथ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
अमेरिका में बच्ची के साथ हैवानियत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वॉशिंगटन: अमेरिका के ओहायो में एक दिलदहला देने वाली वारदात घटी है। यहां 13 साल की बच्ची, जो करीब एक हफ्ते पहले लापता हो गई थी, उसका शव एक जले हुए घर में मिला। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उसके पिता डार्नेल जोन्स को गोलीबारी के दौरान गिरफ्तार किया है। शक है कि जोन्स ने ही पहले अपनी बेटी के साथ रेप किया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले वह टीवी पर अपनी बेटी के लापता होने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सामने आया था।

पुलिस भी रह गई सन्न

लड़की का शव उसके 14वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले मिला। कोलंबस पुलिस डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट ब्रायन स्टील ने बताया कि लड़की की हत्या की गई, उसके साथ रेप हुआ, उसके हाथ और गला लगभग काट दिया गया था। स्टील ने कहा, “यह मेरे द्वारा सुना गया सबसे भयावह मामला है।” जांच में पता चला कि जोन्स ने स्थानीय न्यूज चैनल पर दावा किया था कि 16 मार्च को बेटी ने उसे फोन कर बताया था कि वह डरी हुई है, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि कोई घर में घुसने की कोशिश कर रहा है।

जांच के दौरान पुलिस को हुआ संदेह

जांच के दौरान पुलिस को जोंस के बयानों में विरोधाभास मिला, जिसके बाद संदेह गहरा गया। रविवार को 33 वर्षीय जोन्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया और उसे कोलंबस में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास एक बंदूक भी थी। लड़की की मां तियारा कास्टेन ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार अपनी बेटी को 15 मार्च को देखा था, जब जोन्स उसे घर लाया था।

रिपोर्ट से क्या कुछ पता चला

ऑटोप्सी रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि मौत गर्दन पर कई गहरे घावों से हुई। लेफ्टिनेंट स्टील ने कहा, “यह एक ऐसा जानवर है जो हमारे शहर में आया।”  टोलेडो पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि लड़की अपनी प्राइमरी स्कूल में ऑनर लिस्ट में थी और इस हफ्ते उसे पुरस्कार मिलने वाला था। 

यह भी पढ़ें:

गाजा में थम नहीं रहे इजरायल के हमले, IDF ने हमास के प्रवक्ता को किया ढेर; मारे गए 7 लोग

‘पीरियड्स की वजह से बच गई’, हमास के चंगुल से छूटी महिला बंधक ने बताई खौफनाक आपबीती

 

Latest World News



[ad_2]
बेटी के साथ हैवानियत, पिता ने रेप करने के बाद रेता गला, काट दिए हाथ – India TV Hindi

Realme ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी और बाईपास चार्जिंग वाला धांसू 5G फोन – India TV Hindi Today Tech News

Realme ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी और बाईपास चार्जिंग वाला धांसू 5G फोन – India TV Hindi Today Tech News

अडाणी की सब्सिडियरी को 400 मेगावाट सोलर प्लांट का आर्डर:  राजस्थान में प्लांट बनेगा, उत्तर प्रदेश को 25 साल तक पावर सप्लाई करेगी Business News & Hub

अडाणी की सब्सिडियरी को 400 मेगावाट सोलर प्लांट का आर्डर: राजस्थान में प्लांट बनेगा, उत्तर प्रदेश को 25 साल तक पावर सप्लाई करेगी Business News & Hub