in

बेटी के जन्मदिन पर पिता की हत्या: घात लगाकर बैठे थे आरोपी, चाकू से सीने पर किया वार, आरोपियों को ढूंढ रही चंडीगढ़ पुलिस Chandigarh News Updates

बेटी के जन्मदिन पर पिता की हत्या: घात लगाकर बैठे थे आरोपी, चाकू से सीने पर किया वार, आरोपियों को ढूंढ रही चंडीगढ़ पुलिस Chandigarh News Updates

[ad_1]


पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में सोमवार शाम बहस के बाद कुछ लोगों ने देर रात 10 बजे चार युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में 23 साल के शुभम उर्फ सुभी की मौत हो गई, जबकि साहिल, भरत और एक नाबालिग गंभीर घायल है। नाबालिग को पीजीआई रेफर किया गया है। भरत और साहिल का जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है। बता दें कि हमलावर और घायल सेक्टर 25 के रहने वाले हैं। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम छह बजे भरत की किसी बात को लेकर मार्केट के नजदीक पार्क में गोलू उर्फ मुखबिर से बहस हो गई थी। इसके चलते आरोपी ने रंजिशन अपने साथियों के साथ मिलकर भरत व उसके साथियों पर देर रात चाकू से हमला कर दिया।

शुभम की बेटी का था बर्थडे

सेक्टर-25 निवासी शुभम उर्फ तोतला ने बताया कि सोमवार को उसकी छह साल की बेटी प्रियांशी का जन्मदिन था। बेटी का बर्थडे मनाने के लिए घर पर पार्टी रखी गई थी। सभी ने केक काटा और खाना खाने के बाहर घर से बाहर निकलने पर भरत, शुभम उर्फ शुभी, साहिल और एक नाबालिग पर घात लगाकर बैठे बिन्दर, गोलू, दीप, कैटी, बलजीत, साहिल और अन्य ने अपने साथियों के साथ चाकू से हमला कर दिया। इसमें शुभम की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। बता दें कि शुभम उर्फ तोतला के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ़ और पंचकूला में छापेमारी कर रही थी। बता दें कि शुभम उर्फ तोतला के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घर से मिलीं शराब की तीन बोतलें, गली में बिखरा था खून

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान मकान नंबर 2461 से शराब की तीन बोतलें और खाने पीने का सामान बिखरा मिला। घर के बाहर खून के छींटे पड़े थे। जबकि घर के बाहर गली में मकान नंबर 2447 के आगे खून बिखरा पड़ा था। घटना के बाद आसपास के लोग घरों में घुस गए। कोई भी व्यक्ति घटना के बारे में बताने को तैयार नहीं था।

तीन दिन पहले समोसे की रेहड़ी लगाने वाले का फोड़ा था सिर

पार्षद पूनम के पति संदीप ने बताया कि तीन दिन पहले कैटी और गोलू उर्फ मुखबिर ने सेक्टर-25 स्थित झुग्गी में समोसे की रेहड़ी लगाने वाले का सिर फोड़ा था। जिसकी शिकायत सकता सेक्टर-24 पुलिस चौकी में दी गई थी। इसमें आरोपियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। बाद में मामले में समझौता हो गया था।

पुलिस पर करवाई न करने का आरोप

मृतक शुभम के दोस्त और परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सेक्टर-25 में अपराध को बढ़ावा दे रही है। पुलिस न तो गश्त करती और न ही आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेक्टर 11 थाना प्रभारी को मर्डर करने वाले आरोपियों के खिलाफ कई बार शिकायत दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

[ad_2]
बेटी के जन्मदिन पर पिता की हत्या: घात लगाकर बैठे थे आरोपी, चाकू से सीने पर किया वार, आरोपियों को ढूंढ रही चंडीगढ़ पुलिस

90% के ताबड़तोड़ प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये IPO, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक – India TV Hindi Business News & Hub

90% के ताबड़तोड़ प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये IPO, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक – India TV Hindi Business News & Hub

BSNL ने लॉन्च किए दो सस्ते रिचार्ज, नए साल पर दूर हुई यूजर्स की बड़ी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने लॉन्च किए दो सस्ते रिचार्ज, नए साल पर दूर हुई यूजर्स की बड़ी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News