in

बेटी का हत्यारा पिता बरी: तीन साल की बच्ची को डायन बता मार डाला था, हाईकोर्ट ने कहा-मानसिक ताैर पर अस्वस्थ था Chandigarh News Updates

बेटी का हत्यारा पिता बरी: तीन साल की बच्ची को डायन बता मार डाला था, हाईकोर्ट ने कहा-मानसिक ताैर पर अस्वस्थ था Chandigarh News Updates

[ad_1]

#

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीन वर्षीय बेटी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पिता को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस विकास सूरी की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी अपराध के समय कानूनी रूप से मानसिक अस्वस्थ था।

#
Trending Videos

अभियोजन पक्ष के अनुसार धन्ना राम की पत्नी ने 2011 में उसे अपनी तीन वर्षीय बेटी का गला घोंटते देखा और रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। धन्ना राम का दावा था कि उसकी बेटी डायन है और उसके बेटे को नुकसान पहुंचाएगी। उसने बच्ची के सिर पर तवे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। इस मामले में पंचकूला की कोर्ट ने 22 मार्च 2013 को उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उसने सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की थी।

याची के वकील ने अदालत में दलील दी कि वह गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित था और उसे अपनी हरकतों का अहसास नहीं था। कोर्ट में प्रस्तुत मेडिकल रिपोर्ट्स और गवाहों के बयानों के अनुसार याची को पिछले दो सालों से भ्रम और मतिभ्रम (डिल्यूजन और हेल्यूसिनेशन) हो रहे थे। परिवार ने उसे डाक्टर के पास ले जाने के बजाय एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए भेजा था। गिरफ्तारी के बाद उसे मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने पुष्टि की कि वह मनोवैज्ञानिक विकार (साइकोसिस) से पीड़ित था। हाईकोर्ट ने मानसिक बीमारी को अपराध बोध खत्म करने वाला कारक मानते हुए याची को बरी कर दिया और उसे जेल के बजाय मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया।

हाईकोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 84 का हवाला दिया, जो मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को आपराधिक दायित्व से मुक्त करती है। कोर्ट ने कहा कि किसी अपराध के लिए अपराध करने की मानसिक स्थिति का होना जरूरी है, लेकिन याची की मानसिक स्थिति ऐसी थी कि वह सही और गलत में अंतर नहीं कर पा रहा था।

[ad_2]
बेटी का हत्यारा पिता बरी: तीन साल की बच्ची को डायन बता मार डाला था, हाईकोर्ट ने कहा-मानसिक ताैर पर अस्वस्थ था

#
सैफ अली खान बहुत कम उम्र में हार्ट अटैक झेल चुके हैं, जानिए इसके शुरुआती लक्षण और कैसा होता है महसूस Health Updates

सैफ अली खान बहुत कम उम्र में हार्ट अटैक झेल चुके हैं, जानिए इसके शुरुआती लक्षण और कैसा होता है महसूस Health Updates

VIDEO : महिलाओं के साथ गीतों पर झूमी सहकारिता मंत्री की पत्नी डॉ. रीटा शर्मा Latest Haryana News

VIDEO : महिलाओं के साथ गीतों पर झूमी सहकारिता मंत्री की पत्नी डॉ. रीटा शर्मा Latest Haryana News