in

बेजुबान की ले ली जान: भिवानी में पालतू कुत्ते पर डंडों से हमला, गली में घसीटा, बचाने की भीख मांगती रही महिला, Video Latest Haryana News

बेजुबान की ले ली जान: भिवानी में पालतू कुत्ते पर डंडों से हमला, गली में घसीटा, बचाने की भीख मांगती रही महिला, Video Latest Haryana News

[ad_1]


पालतू कुत्ते को डंडों से पीटकर मार डाला।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


भिवानी के न्यू भारत नगर कॉलोनी में कुछ लोगों ने एक बेजुबान की बेरहमी से हत्या कर दी। घर के बाहर बंधे पालतु कुत्ते को बाइक पर आए तीन लोगों ने पहले तो डंडों से तबतक पीटा जब तक उसके शरीर से प्राण न निकल गए। आरोपियों की क्रूरता ही हदें यहां भी नहीं रुकी। इसके बाद आरोपी कुत्ते को पट्टे से पकड़कर गली से घसीटते हुए ले गए और शव खुर्दबुर्द कर डाला। इसका वीडियो गोरक्षा दल सदस्यों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद पीपल फॉर एनिमल की संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मामले कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को फोन किया। इसके बाद कुत्ते की मालकीन की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

Trending Videos

औद्योगिक पुलिस थाना में दी शिकायत में न्यू भारत नगर कॉलोनी निवासी अनिता गुप्ता ने बताया कि उन्होंने घर पर कुत्ता पाला हुआ था। गत 12 फरवरी की सुबह करीब दस बजे बाइक पर तीन से चार लोग आए और बाहर बंधे पालतू कुत्ते को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने चिल्लाते हुए कुत्ते को न मारने की गुहार लगाई। लेकिन आरोपियों ने तब तक कुत्ते पर डंडे बरसाए तब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। इसके बाद कुत्ते के शव को गली में घसीटते हुए ले गए और फिर उसे खुर्द बुर्द कर डाला।

गो रक्षा दल जिला अध्यक्ष को आया मेनका गांधी का फोन

गो रक्षा दल जिला अध्यक्ष संजय परमार ने बताया कि न्यू भारत नगर कॉलोनी में कुछ लोगों ने घर के बाहर बंधे हुए पालतू कुत्ते को डंडे से पीटकर बेहरमी से मार डाला। इसका वीडियो उनके पास आया था। जिसे गो रक्षा दल सदस्यों ने पीपल फॉर एनिमल की संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पास भेजा था। इसके बाद मेनका गांधी ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया। संजय परमार के पास फोन कर मेनका गांधी ने पहले इसकी अपडेट ली और फिर पुलिस अधीक्षक को भी फोन कर कार्रवाई के लिए कहा।  

क्या कहती है पुलिस

औद्योगिक पुलिस थाना के एसआई वेद सिंह का कहना है कि न्यू भारत नगर कॉलोनी निवासी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसके पालतू कूत्ते को कुछ लोगों द्वारा पीट-पीट कर मार देने और शव को खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

[ad_2]
बेजुबान की ले ली जान: भिवानी में पालतू कुत्ते पर डंडों से हमला, गली में घसीटा, बचाने की भीख मांगती रही महिला, Video

इलेक्ट्रिक बसें बंद कर सामान्य बसें चलाएं सरकार : नरेंद्र दिनोद  Latest Haryana News

इलेक्ट्रिक बसें बंद कर सामान्य बसें चलाएं सरकार : नरेंद्र दिनोद Latest Haryana News

75,000 U.S. federal workers accept Trump administration buyout program Today World News

75,000 U.S. federal workers accept Trump administration buyout program Today World News