[ad_1]
रविवार को गांव गोला में बेगना नदी के पानी ने मार की। पानी गांव तक पंहुच गया था साथ ही कई एकड़ खेतों को जलमग्न किया। जिससे चिंतित ग्रामीण अपनी कई साल पुरानी समस्या लेकर एसडीएम कार्यालय बराड़ा पंहुचे और एसडीएम बराड़ा को शिकायत सौंपी। ग्रामीण जसविन्द्र सिंह, नसिर सिंह , बलजिन्द्र सिंह, साहब सिंह, राम स्वरूप, मनमोहन सिंह, रिंकू, केशव राणा, साहिल, लज्जा राम सहित अन्य ने बताया कि गांव गोला में हर वर्ष बरसाती सीजन में बेगना नदी का पानी उनके गांव की तरफ आता है। जिससे गांव की सैंकड़ों एकड़ फसल प्रभावित होती है साथ ही गांव में भी काफी नुक्सान होता है । ग्रामीणों की मांग है कि बेगना नदी पर बांध बनाया जाए और नदी की खुदाई की जाए। साथ ही बेगना नदी पर बने पीडब्लूडी के पुल को नीचे से खुलवाया जाए जोकि लंबे समय से मिट्टी से अटा हुआ है। किसानों ने बताया कि अगर पुल को खोला जाएगा तो नदी के पानी की निकासी सही हो सकेगी । जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी । बेगना नदी से ना केवल गोला गांव बल्कि साहा,तेपला सहित कई अन्य गांवों को भी बेगना नदी की मार सहनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को हुई पहली बरसात से ही गांव में बेगना नदी का पानी पंहुच गया। बरसाती सीजन में क्या हाल होगा। इसलिए सभी ग्रामीण प्रशासन से समस्या समाधान की मांग करने पंहुचे।
[ad_2]
Source link


