in

बेईमानी की ‘निंजा तकनीक’, भारतीय दिग्गज के खिलाफ शिकायत दर्ज; जानें मामले की डिटेल्स Today Sports News

बेईमानी की ‘निंजा तकनीक’, भारतीय दिग्गज के खिलाफ शिकायत दर्ज; जानें मामले की डिटेल्स Today Sports News
#

[ad_1]

Ravichandran Ashwin Accused Of Ball Tampering: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. मदुरै पैंथर्स ने अश्विन और उनकी फ्रैंचाइजी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है. पैंथर्स ने अश्विन और उनकी फ्रैंचाइजी पर 14 जून को अपने मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इस मामले में टीएनपीएल के आयोजकों ने पैंथर्स टीम से सबूत की मांग की है.

#

पैंथर्स ने शिकायत में कहा कि डिंडुगल ड्रैगंस ने गेंद को भारी करने के लिए केमिकल से सने तौलिए का उपयोग किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गेंद से छेड़छाड़ की वजह से गेंद को मारने पर उसमें से मेटालिक आवाज आ रही थी.

TNPL के सीईओ ने इस मामले पर क्या कहा?

टीएनपीएल के सीईओ ने प्रसन्ना कन्नन ने कहा, “उन्होंने शिकायत दर्ज की है, जिसे हमने स्वीकार किया है. हालांकि उन्हें खेल के 24 घंटे के भीतर कोई भी शिकायत दर्ज करनी होती है, फिर भी हमने इस स्वीकार किया है और उनसे आरोपों का प्रूफ भी देने को कहा है. यदि हमें उनके आरोपों में कोई सच्चाई मिलती है, तो हम एक कमिटी का गठन करेंगे. पर्याप्त सबूत के बिना, किसी खिलाड़ी और अन्य फ्रैंचाइजी के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना गलत है. यदि वे कोई सबूत नहीं दे पाते हैं, तो उनको सजा का सामना करना पड़ेगा.”

जिस मैच में लगे आरोप, उसमें किसकी हुई जीत?

मदुरै पैंथर्स ने 14 जून को अपना मैच अश्विन की टीम डिंडुगल ड्रैगंस से खेला था. इस मैच के बाद ही पैंथर्स ने अश्विन और डिंडुगल टीम पर आरोप लगाए. इस मैच में अश्विन की टीम ने पैंथर्स को 9 विकेटों से हरा दिया था. पैंथर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 150 रन ही बना पाई. वहीं अश्विन की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 12.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें-  केएल राहुल ने खेला चलते ट्रक पर क्रिकेट, फिर ऑटोरिक्शा पर साधा निशाना; अनोखे चैलेंज का वीडियो वायरल

[ad_2]
बेईमानी की ‘निंजा तकनीक’, भारतीय दिग्गज के खिलाफ शिकायत दर्ज; जानें मामले की डिटेल्स

ब्रेन से पैरों तक की बिगड़ जाती है चाल… इस विटामिन की कमी से होता है ऐसा, शरीर देता है ये संक Health Updates

ब्रेन से पैरों तक की बिगड़ जाती है चाल… इस विटामिन की कमी से होता है ऐसा, शरीर देता है ये संक Health Updates

भारत को अंडमान में 2 लाख करोड़-लीटर का तेल-भंडार मिला:  पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने कहा- इससे भारत की GDP बढ़कर 20 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है Business News & Hub

भारत को अंडमान में 2 लाख करोड़-लीटर का तेल-भंडार मिला: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने कहा- इससे भारत की GDP बढ़कर 20 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है Business News & Hub