in

बेइंतहा दर्द, 103 डिग्री बुखार, डेंगू से जूझ रहीं दिशा परमार का हुआ इतना बुरा हाल Latest Entertainment News

बेइंतहा दर्द, 103 डिग्री बुखार, डेंगू से जूझ रहीं दिशा परमार का हुआ इतना बुरा हाल Latest Entertainment News

[ad_1]

Disha Parmar Shares Her Health Update: दिशा परमार और राहुल वैद्य की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में शामिल है. दोनों जब भी एक साथ नजर आते हैं तो फैंस को कपल गोल्स देते हैं. हालांकि फिलहाल राहुल और दिशा दोनों ही डेंगू से जूझ रहे हैं. पहले राहुल को डेंगू की शिकायत हुई. इसके बाद दिशा परमार भी इसकी चपेट में आ गईं.

#

राहुल वैद्य ने पहले बताया था कि उन्हें डेंगू हुआ है. इसके बाद सिंगर ने अपनी पत्नी को भी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी होने की जानकारी शेयर की. हालांकि अब दिशा ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना हेल्थ अपडेट बताया है. हालांकि एक्ट्रेस की तबीयत अब भी ठीक नहीं है.

दिशा बोलीं- हर समय रहता है 103 बुखार


दिशा ने 10 सितंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को बताया है. उन्होंने बताया कि वे असहनीय दर्द से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने लिखा है कि, ‘मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि किसी को भी डेंगू से न गुजरना पड़े. असहनीय दर्द, हर समय 103 बुखार. अब तक का सबसे खराब.’

राहुल ने कहा था- मैं काफी नहीं था क्या?

#

बेइंतहा दर्द, 103 डिग्री बुखार, डेंगू से जूझ रहीं दिशा परमार का बुरा हाल, हेल्थ अपडेट शेयर कर बोलीं- किसी को ये ना हो

पत्नी को भी डेंगू होने पर राहुल ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि, ‘मैं काफी नहीं था क्या जो अब दिशा को भी डेंगू हो गया.’ वहीं इसे अपनी स्टोरी में शेयर करते हुए दिशा ने लिखा था कि, ‘हमेशा एक साथ.’ इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘बीमार क्लब में आपका स्वागत है.’ इस फोटो में एक्ट्रेस काफी बीमार नजर आ रही थीं.

2021 में हुई थी राहुल-दिशा की शादी

राहुल वैद्य एक जाने-माने सिंगर हैं. वे इंडियन आइडल में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं और बिग बॉस 14 के रनर अप भी रहे हैं. वहीं दिशा ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’, ‘वो अपना सा’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में काम कर चुकी हैं. दिशा ने 7 साल बड़े राहुल वैद्य से साल 2021 में धूमधाम से शादी रचाई थी. अब दोनों एक बेटी के पैरेंट्स हैं.

#

यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन में जमकर नाचे देवोलीना के मुस्लिम पति शाहनवाज, प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने भी डांस कर दी बप्पा को विदाई, देखें वीडियो

[ad_2]
बेइंतहा दर्द, 103 डिग्री बुखार, डेंगू से जूझ रहीं दिशा परमार का हुआ इतना बुरा हाल

स्विगी IPO के साइज को बढ़ाएगी:  कंपनी का अब 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान, पहले IPO साइज 3,750 करोड़ रुपए था Business News & Hub

स्विगी IPO के साइज को बढ़ाएगी: कंपनी का अब 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान, पहले IPO साइज 3,750 करोड़ रुपए था Business News & Hub

इससे बुरा और क्या होगा? बाबर आजम को एक बच्चे ने कर दिया क्लीन बोल्ड Today Sports News

इससे बुरा और क्या होगा? बाबर आजम को एक बच्चे ने कर दिया क्लीन बोल्ड Today Sports News