in

बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, इन देशों के प्रमुखों ने भी किया फोन – India TV Hindi Politics & News

बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, इन देशों के प्रमुखों ने भी किया फोन – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत हुई है। इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और सबको इंतजार है कि कब भारत सरकार कोई बड़ा एक्शन लेगी। देश के अलावा दुनियाभर के देशों में इसे लेकर नाराजगी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय धरती पर हुए आतंकी हमले की बेंजामिन नेतन्याहू ने निंदा की। उन्होंने बारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू से पीएम मोदी ने आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।

जॉर्डन के राजा ने की पीएम मोदी से बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि जॉर्डन के किंग अब्दु्ल्ला ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को पोन किया और इस भयानक आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में खारिज किया जाना चाहिए और इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने किंग अब्दुल्ला (द्वितीय) को उनके एकजुटता के संदेश के लिए धन्यवाद दिया और इस जघन्य हमले के पीछे अपराधियों और लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भारत के लोगों की भावनाओं को साझा किया। 

इन देशों के प्रमुखों ने पीएम मोदी से की बात

बता दें कि इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीम रामगोलम, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम नरेंद्र मोदी को कॉल कर चुके हैं और इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। बता दें कि भारत सरकार द्वारा आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। 

Latest India News



[ad_2]
बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, इन देशों के प्रमुखों ने भी किया फोन – India TV Hindi

ब्रेस्टफीडिंग के वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, बच्चे की सेहत को होता है नुकसान Health Updates

ब्रेस्टफीडिंग के वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, बच्चे की सेहत को होता है नुकसान Health Updates

जब शूटिंग के दौरान करिश्मा-रवीना ने नोच डाले थे एक-दूसरे के बाल, जानें किस्सा Latest Entertainment News

जब शूटिंग के दौरान करिश्मा-रवीना ने नोच डाले थे एक-दूसरे के बाल, जानें किस्सा Latest Entertainment News