in

बेंगलुरू के इस एंटरप्रेन्योर के कायल क्यों हुए सुंदर पिचाई, सोशल मीडिया पर किया फॉलो Today Tech News

बेंगलुरू के इस एंटरप्रेन्योर के कायल क्यों हुए सुंदर पिचाई, सोशल मीडिया पर किया फॉलो Today Tech News

[ad_1]

सोचिए, कैसा हो अगर आप एंटरप्रेन्योर हों और किसी सुबह आपको पता चले कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू कर दिया हो. निश्चित तौर पर यह बहुत खुशी की बात होगी. हाल ही में बेंगलुरू के एक इंजीनियर के साथ ऐसा ही हुआ. भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरू के रोहन पॉल को अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस पहले ही फॉलो कर रहे थे. अब उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई का नाम भी जुड़ गया है. 

कौन हैं रोहन पॉल?

अपने एक्स अकाउंट पर खुद को एंटरप्रेन्योर बताने वाले रोहन इनवेस्टमेंट बैंकर रह चुके हैं. वह आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने एक्स पर करीब 53 हजार पोस्ट की हुई हैं और उनका ज्यादातर फोकस टेक और AI से जुड़ी अपडेट्स पर ही रहता है. रोहन AI के विश्लेषण पर न्यूजलैटर भी लिखते हैं. अब पिचई के फॉलो करने के बाद उनके कंटेट की वैल्यू और बढ़ गई है.

क्यों खास है पिचाई का फॉलो करना?

एक्स पर 56 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले सुंदर पिचई सिर्फ 178 लोगों को फॉलो करते हैं. अब रोहन का नाम भी इन 178 लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया है. इसलिए यह सबको चौंका रहा है. रोहन ने भी इसे खुद के लिए खुशी का पल बताया. उन्होंने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा कि रविवार को सुबह उठा और एक्स पर मेरे सफर का एक सुंदर मोमेंट देखा. गूगल सीईओ ने मुझे फॉलो करना शुरू किया है. मैं एक्साइटेड और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उनकी इस पोस्ट पर 4,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इसके लिए रोहन को बधाई दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे रोहन के लिए बड़ी बात बताया है.

ये भी पढ़ें-

नेपाल के बाद अब इस देश में भी नहीं चलेगा YouTube, X, Instagram और Whatsapp, वजह जान आपके भी उड़ जाएंगे होश



[ad_2]
बेंगलुरू के इस एंटरप्रेन्योर के कायल क्यों हुए सुंदर पिचाई, सोशल मीडिया पर किया फॉलो

पंजाब सरकार ने मांगे ₹20,000 करोड़, मिले ₹1600 करोड़:  AAP मंत्री बोले- मैंने कहा पैसे कम हैं, तो PM मोदी बोले- हिंदी नहीं आती? – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब सरकार ने मांगे ₹20,000 करोड़, मिले ₹1600 करोड़: AAP मंत्री बोले- मैंने कहा पैसे कम हैं, तो PM मोदी बोले- हिंदी नहीं आती? – Amritsar News Chandigarh News Updates

Nepal protests: 700 Indian travellers stranded as Kathmandu airport shuts down Today World News

Nepal protests: 700 Indian travellers stranded as Kathmandu airport shuts down Today World News