in

बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर के साथ खुलेआम मारपीट – India TV Hindi Politics & News

बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर के साथ खुलेआम मारपीट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
विंग कमांडर आदित्य बोस।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट की गई है। दोनों अधिकारी DRDO कॉलोनी, सीवी रामन नगर से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। इस दौरान ये घटना सामने आई। विंग कमांडर बोस ने एक वीडियो शेयर कर के इस पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने विंग कमांडर आदित्य बोस की पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने FIR दर्ज की

बेंगलुरु में हुई मारपीट की इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले विंग कमांडर आदित्य बोस ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालाकि, अब उनकी पत्नी मधुमिता जो खुद भी सेना की अधिकारी हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक, पत्नी की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

विंग कमांडर ने बताई पूरी कहानी

वायुसेना के विंग कमांडर बोस के मुताबिक, ये पूरी घटना बीते 18 अप्रैल को हुई है। इस दिन विंग कमांडर और उनकी पत्नी सी.वी. रमन नगर में DRDO से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स ने कथित तौर पर उनकी कार को रोका और उनसे कन्नड़ भाषा में गाली-गलौज करने लगा। 

बोस के मुताबिक, जब बाइक सवार ने उनकी गाड़ी पर DRDO लिखा देखा तो मामला और खराब हो गया। शख्स ने विंग कमांडर और उनकी पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणी। जब विंग कमांडर कार से बाहर आए तो बाइक सवार ने उनके सिर पर कथित तौर पर चाबी से वार किया जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद सड़क पर मौजूद अन्य लोग भी हमलावर के साथ हो गए। उनमें से एक ने पत्थर उठाकर विंग कमांडर के सिर पर वार किया। इसके बाद विंग कमांडर बोस ने वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उनका चेहरा और गला खून से लथपथ था।

लोग ऐसे कैसे कर सकते हैं? – विंग कमांडर

विंग कमांडर आदित्य बोस ने वीडियो में कहा कि वह घटनास्थल पर खड़े होकर चिल्ला कर ये सवाल कर रहे थे कि लोग सशस्त्र बलों के सदस्य के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं? बोस ने राष्ट्र की रक्षा में सेवा करने के बावजूद उनपर हमले पर नाराजगी व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई से किया इनकार, उचित याचिका दाखिल करने का निर्देश

“मैंने राक्षस को मार दिया”, कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

 

Latest India News



[ad_2]
बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर के साथ खुलेआम मारपीट – India TV Hindi

Pope Francis visited dozens of countries but never Argentina, his homeland Today World News

Pope Francis visited dozens of countries but never Argentina, his homeland Today World News

The life and times of Pope Francis: Graphics Today World News

The life and times of Pope Francis: Graphics Today World News