in

बेंगलुरु में भारी बारिश से उड़ानों पर असर, 10 फ्लाइट्स चेन्नई डायवर्ट, जानें अपडेट – India TV Hindi Politics & News

बेंगलुरु में भारी बारिश से उड़ानों पर असर, 10 फ्लाइट्स चेन्नई डायवर्ट, जानें अपडेट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
एयरपोर्ट

बेंगलुरु:  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। मौसम खराब होने के चलते कुल 10 उड़ानें चेन्नई डायवर्ट की गई हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उड़ानों के चेन्नई डायवर्ट किए जाने की पुष्टि की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडियो एयरलाइंस ने कहा कि बेंगलुरु में खराब मौसम के चलते उड़ानों पर असर पड़ा है। इंडिगो की ओर से कहा गया- “हम मौसम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और आपको समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे।”

#

टिकट कैंसिल और धनवापसी की सुविधा

इंडिगो ने कहा, “हम आपको उड़ानों से से जुड़ी जानकारी के लिए समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे। आपसे आग्रह है कि आप उड़ानों की स्थिति पर नजर बनाए रखें। साथ ही अगर आपको अपनी यात्रा रीशिड्यूल करनी है तो रीबुकिंग के विकल्पों पर विचार कर सकते हैं, या फिर पैसे की वापसी का दावा हमारी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।’ इंडिगो ने कहा कि उनकी टीमें मौसम पर बारीकी से नज़र रख रही हैं, और स्थिति में सुधार होते ही सुचारू और समय पर संचालन फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उधर, एयर इंडिया ने भी कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप बेंगलुरु में हवाई ट्रैफिक ज्यादा हो गया है। एयर इंडिया  ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम अपने सभी यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।” बेंगलुरु की कुछ सड़कें जलमग्न हैं और व्यस्त इलाकों में यातायात जाम है। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भी एयरपोर्ट के रास्ते में यातायात जाम के बारे में चेतावनी दी है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “हंसमारनहल्ली में भारी जलभराव के कारण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।”

 

 

Latest India News



[ad_2]
बेंगलुरु में भारी बारिश से उड़ानों पर असर, 10 फ्लाइट्स चेन्नई डायवर्ट, जानें अपडेट – India TV Hindi

#
IPL 2025- 12 भाषाओं में टेलीविजन व डिजिटल स्ट्रीमिंग होगी:  170 एक्सपर्ट का पैनल भी मौजूद; विलियम्सन पहली बार कमेंट्री करेंगे Today Sports News

IPL 2025- 12 भाषाओं में टेलीविजन व डिजिटल स्ट्रीमिंग होगी: 170 एक्सपर्ट का पैनल भी मौजूद; विलियम्सन पहली बार कमेंट्री करेंगे Today Sports News

Product strategy helps Tata Motors to have an edge in ePV space, two new EVs to hit market this year  Business News & Hub

Product strategy helps Tata Motors to have an edge in ePV space, two new EVs to hit market this year Business News & Hub