in

बेंगलुरु में बिहार के तीन मजदूरों की हत्या, निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिले शव – India TV Hindi Politics & News

बेंगलुरु में बिहार के तीन मजदूरों की हत्या, निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिले शव – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE (REPRESENTATIVE IMAGE)
अपराध

बेंगलुरु : बिहार से काम करने आए तीन मजदूरों की हत्या से हड़कंप मच गया। बेंगलुरु के सरजापुर इलाके में 14 मंजिला निर्माणाधीन अपार्टमेंट से इन तीनों मजदूरों के शव बरामद किये गए हैं। आशंका है कि इनकी होली के जश्न के दौरान इनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

#

तीनों मृतक गोपालगंज के रहनेवाले

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी राधे श्याम, दीपु और अंशु के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई जब पीड़ित आसपास के निर्माणाधीन स्थलों पर कार्यरत अन्य मजदूरों के साथ होली मना रहे थे। 

होली की पार्टी के दौरान झड़प

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सी के बाबा ने कहा, ‘‘हमें हत्या की सूचना मिली जिसके बाद हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़ित नल और निर्माण कार्य करते थे।’’ होली के मद्देनजर निर्माण मजदूरों को तीन दिन की छुट्टी दी गई थी और निर्माणस्थल प्रभारी भी अवकाश पर था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने होली के उपलक्ष्य में एक पार्टी का आयोजन किया था और पास के एक अन्य निर्माण स्थल के मजदूरों को भी आमंत्रित किया था।

कहासुनी के बाद हुई हिंसक झड़प

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब एक पीड़ित ने आरोपी की बहन का फोन कॉल उठा लिया। पीड़ित और आरोपी की बहन के बीच पहले से बातचीत होती थी जिससे आरोपी मजदूर नाराज था। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। मजदूरों ने एक-दूसरे पर बोतलों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया। 

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

अधिकारी ने बताया कि दो शव थर्ड फ्लोर पर मिले जबकि तीसरा मजदूर घायल अवस्था में ग्राउंड फ्लोर पर पाया गया। उसे एंबुलेंस में ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। एसपी बाबा ने कहा, ‘‘हमने जांच के लिए टीम गठित की हैं और आरोपियों की पहचान कर ली है। कम से कम दो से तीन लोग इस घटना में शामिल थे। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।’’ (इनपुट-भाषा)

Latest India News



[ad_2]
बेंगलुरु में बिहार के तीन मजदूरों की हत्या, निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिले शव – India TV Hindi

BSNL 4G आपके शहर में पहुंचा या नहीं, इन आसान टिप्स से ऐसे करें पता – India TV Hindi Today Tech News

BSNL 4G आपके शहर में पहुंचा या नहीं, इन आसान टिप्स से ऐसे करें पता – India TV Hindi Today Tech News

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के पास जब पहुंचा NASA का Crew-10, देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के पास जब पहुंचा NASA का Crew-10, देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News