in

बेंगलुरु पुलिस ने एड शीरन ​​​​​​​की स्ट्रीट परफॉर्मेंस रोकी: पुलिस- टीम ने शो के लिए परमिशन नहीं ली, चंडीगढ़ में हार्डी संधू का लाइव कॉन्सर्ट भी रुकवाया Latest Entertainment News

बेंगलुरु पुलिस ने एड शीरन ​​​​​​​की स्ट्रीट परफॉर्मेंस रोकी:  पुलिस- टीम ने शो के लिए परमिशन नहीं ली, चंडीगढ़ में हार्डी संधू का लाइव कॉन्सर्ट भी रुकवाया Latest Entertainment News

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रेमी अवॉर्ड विनर ब्रिटिश सिंगर एड शीरन अपने मैथमेटिक्स टूर के तहत इंडिया टूर पर हैं। सिंगर रविवार को बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे। बेंगलुरु पुलिस ने सिंगर के स्ट्रीट परफॉरमेंस को बीच में ही रोक दिया। पुलिस का कहना है कि सिंगर की टीम ने शो के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली है।

टीम ने कहा इवेंट के लिए परमिशन है

वहीं इस दौरान सिंगर की टीम ने पुलिस से कहा कि उनके पास इस इवेंट के लिए परमिशन है। टीम ने कहा कि परफॉरमेंस सिर्फ कुछ मिनट तक ही थी लेकिन इस दौरान भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस ने इंटरफेयर किया।

एड शीरन बेंगलुरु की स्ट्रीट पर अपना फेमस सॉन्ग शेप ऑफ यू गा रहे थे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने शीरन के माइक्रोफोन का प्लग खींच दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंडिया के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं सिंगर

एड शीरन ने इंडिया के लिए अपने प्यार और देश में परफॉर्म करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहा- हर बार जब मैं भारत वापस आता हूं, तो मुझे और भी ज्यादा अच्छा लगता है।

एड शीरन बर्मिंघम में दिलजीत के कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे।

एड शीरन बर्मिंघम में दिलजीत के कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे।

इससे पहले पुलिस ने हार्डी संधू का लाइव कॉन्सर्ट भी रुकवाया

इससे पहले शनिवार शाम को चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-34 में निजी कंपनी के प्रोग्राम में पहुंचे पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का लाइव कॉन्सर्ट बीच में रुकवा दिया था। पुलिस को सूचना मिली थी शो के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली गई है। शाम साढ़े 5 बजे DSP जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम सेक्टर-34 के ग्राउंड में पहुंची और शो रुकवा दिया।

पुलिस गाड़ी में बिठाकर हार्डी संधू को अपने साथ थाने में ले गई थी।

पुलिस गाड़ी में बिठाकर हार्डी संधू को अपने साथ थाने में ले गई थी।

शो की परमिशन नहीं ली गई- पुलिस

पुलिस हार्डी संधू को पूछताछ के लिए सेक्टर-34 थाने में ले गई। इससे कॉन्सर्ट पर मौजूद फैंस नाराज हो गए। पुलिस ने थाने में शो के ऑर्गेनाइजर को कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि शो की परमिशन नहीं ली गई है। ये सुनने के बाद ऑर्गेनाइजर ने पुलिस टीम को बताया कि उन्होंने कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की अनुमति ली है।

सिंगर की टीम ने 2 परमिशन लेटर भी दिखाए

उन्होंने पुलिस को 2 परमिशन लेटर भी दिखाए। जिसके बाद पुलिस की टीम ने हार्डी संधू को जाने दिया। इसके बाद कॉन्सर्ट दोबारा शुरू हो गया। हालांकि पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया कि उन्हें कॉन्सर्ट की परमिशन न होने की सूचना किसकी तरफ से मिली थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बेंगलुरु पुलिस ने एड शीरन ​​​​​​​की स्ट्रीट परफॉर्मेंस रोकी: पुलिस- टीम ने शो के लिए परमिशन नहीं ली, चंडीगढ़ में हार्डी संधू का लाइव कॉन्सर्ट भी रुकवाया

ByteDance का नया AI टूल! एक फोटो से बन जाएगी रियल जैसी वीडियो, जानें डिटेल्स Today Tech News

ByteDance का नया AI टूल! एक फोटो से बन जाएगी रियल जैसी वीडियो, जानें डिटेल्स Today Tech News

इस कंपनी को सऊदी अरब से मिला 3,251 करोड़ रुपये का ऑर्डर, सरपट भाग सकता है शेयर – India TV Hindi Business News & Hub

इस कंपनी को सऊदी अरब से मिला 3,251 करोड़ रुपये का ऑर्डर, सरपट भाग सकता है शेयर – India TV Hindi Business News & Hub