in

बेंगलुरु-कोलकाता मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, सूर्यकुमार से छिनेगी ऑरेंज कैप Today Sports News

बेंगलुरु-कोलकाता मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, सूर्यकुमार से छिनेगी ऑरेंज कैप Today Sports News

[ad_1]

KKR vs RCB IPL Match: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार, 17 मई को आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर जहां बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी, वहीं अगर कोलकाता जीती तो प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक बन जाएगी. वहीं अगर बारिश की वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच रद्द हुआ तब KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है.

KKR-RCB के मैच में इन खिलाड़ियों पर नजर

कोलकाता-बेंगलुरु के मुकाबले में आरसीबी के ओपनिंग बल्लेबाज फिल साल्ट वापसी कर सकते हैं. बेंगलुरु के फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर है. वहीं विराट कोहली इस सीजन बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बेंगलुरु की टीम चाहेगी कि ये जोड़ी कल शनिवार को खेले जाने वाले मैच में शानदार शुरुआत करे. वहीं गेंदबाजी में हेजलवुड के खेलने पर अभी संशय है तो भुवनेश्वर कुमार को टीम की कमान संभालनी होगी.

कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे को परफॉर्म करना बेहद जरूरी है. रहाणे अब तक 12 मैचों में 37.5 की औसत से 375 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. अंगकृष रघुवंशी भी केकेआर के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. रघुवंशी ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 35.75 की औसत से 286 रन बना लिए हैं, जिसमें 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने एक अर्धशतक भी लगाया है.

विराट कोहली को मिलेगी ऑरेंज कैप?

बेंगलुरु के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में इस समय चौथे नंबर पर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. लेकिन विराट और सूर्या के रनों में ज्यादा अंतर नहीं है. सूर्यकुमार यादव 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन बना चुके हैं. वहीं विराट कोहली ने 11 मैचों में 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं. सूर्या, विराट से ऑरेंज कैप की रेस में केवल 5 रनों से आगे हैं. अगर शनिवार को खेले जाने वाले मैच में कोहली 6 रन या इससे ज्यादा बना लेते हैं, तब सुर्यकुमार यादव से छिनकर ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास आ जाएगी.

यह भी पढ़ें

Watch: बारिश में टिम डेविड ने की बच्चों जैसी मस्ती, चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर नहाए, पानी में हुए लोटपोट

[ad_2]
बेंगलुरु-कोलकाता मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, सूर्यकुमार से छिनेगी ऑरेंज कैप

Jaiswal picked in A squad ahead of England tour, Gill to feature in second game Today Sports News

Jaiswal picked in A squad ahead of England tour, Gill to feature in second game Today Sports News

U.K. determined to play a role in counter-terror, ceasefire: David Lammy Today World News

U.K. determined to play a role in counter-terror, ceasefire: David Lammy Today World News