in

बेंगलुरु के एक मकान में पति-पत्नी और बच्चों के मिले शव, 2 साल की एक मासूम भी शामिल – India TV Hindi Politics & News

बेंगलुरु के एक मकान में पति-पत्नी और बच्चों के मिले शव, 2 साल की एक मासूम भी शामिल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


मृत मिले पति-पत्नी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आरएमवी सेकेंड स्टेज (RMV 2nd Stage) में एक किराए के घर में परिवार के सभी चार सदस्यों का शव बरामद हुआ है। मृतकों में एक पुरुष, महिला और दो बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के मूल निवासी थे।

मृतकों की पहचान

  • अनूप कुमार (38 वर्ष)- सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में निजी कंपनी में कार्यरत थे।
  • राखी (35 वर्ष)- अनूप कुमार की पत्नी।
  • 5 वर्षीय लड़की- अनूप और राखी की बेटी।
  • 2 वर्षीय लड़का – अनूप और राखी का बेटा।

घटना की सूचना मिलने के बाद सादाशिवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने मौत की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बता दें कि अनूप कुमार बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट काम कर रहे थे और परिवार के साथ आरएमवी सेकेंड स्टेज इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। इलाके के लोग इस घटना से हैरान हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रक से कुचलकर दो बहनों की मौत

वहीं, एक अन्य खबर में बेंगलुरु में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक महिलाएं बहन थीं और उनकी उम्र 30 और 36 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार, बीबीएमपी के कूड़ा ढोने वाले ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं और ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीबीएमपी ट्रक के आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में बर्फीले तूफान से हाहाकार, रिकॉर्ड बर्फबारी के आसार के बीच 6.3 करोड़ लोगों का बुरा हाल; सभी तरह की यात्रा प्रभावित

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी, 6 दिनों में 9 नागरिक पकड़े गए

Latest India News



[ad_2]
बेंगलुरु के एक मकान में पति-पत्नी और बच्चों के मिले शव, 2 साल की एक मासूम भी शामिल – India TV Hindi

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने 2025 के लिए तय किए नए लक्ष्य, कहा- ये साल भी होगा अहम – India TV Hindi Today Sports News

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने 2025 के लिए तय किए नए लक्ष्य, कहा- ये साल भी होगा अहम – India TV Hindi Today Sports News

फरीदाबाद में मिला पाषाण काल का खजाना! आदिमानवों से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे.. Haryana News & Updates

फरीदाबाद में मिला पाषाण काल का खजाना! आदिमानवों से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे.. Haryana News & Updates