in

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डराने वाली घटना, 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लिफ्ट में फंसा परिवार।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक परिवार के साथ डराने वाली घटना घटी है। बेंगलुरु का एक परिवार जिसमें दो बुजुर्ग भी शामिल थे, एयरपोर्ट की लिफ्ट में करीब 15 मिनट तक फंसे रह गए। इस दौरान लिफ्ट में उन्हें लगातार झटकों का सामना करना पड़ा। परिवार की एक सदस्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना के बारे में जानकारी दी है और शिकायत की है।

क्या है पूरी घटना?

केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लिफ्ट में फंसने वाले परिवार की सदस्य मैकलीन फर्नांडीज ने X पर लिखा- “मेरा परिवार जिसमें 2 बुजुर्ग नागरिक भी शामिल थे T2 की लिफ्ट में लगभग 15 मिनट तक लगातार झटके के साथ फंसा रहा। अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में चढ़ने से ठीक पहले ये विचलित करने वाला अनुभव है।”मैकलीन फर्नांडीज ने बेंगलुरु एयरपोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस घटना की शिकायत की है।

क्यों बंद हुई थी लिफ्ट?

HT के मुताबिक, फर्नांडीज ने बताया है कि वह और उनके माता-पिता मंगलवार को दोपहर में अपनी बहन को छोड़ने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर गए थे। यहां पर बिजली जाने के कारण उनकी लिफ्ट अचानक बंद हो गई। BIAL के सूत्रों ने बताया है कि कुछ देर के लिए ग्रिड से कुछ देर के लिए इलेक्ट्रिकल फ्लक्चुएशन महसूस किया गया था। इसके बाद टर्मिनल 2 पर बिजली की सेवा 10 मिनट के लिए बाधित रही थी।

ड्यूटी मैनेजर का पहला नंबर पहुंच से बाहर था- पीड़ित

HT के मुताबिक, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई इस डरावनी घटना को लेकर फर्नांडीज ने बताया कि ये एक डरावना अनुभव था। लिफ्ट खतरनाक तरीके से हिल रही थी और लिफ्ट के अंदर कोई फोन भी नहीं था। इमरजेंसी नंबर भी कोई मदद नहीं कर सके और ड्यूटी मैनेजर का पहला नंबर पहुंच से बाहर था। दूसरे नंबर पर कई बार कोशिश करने पर टर्मिनल मैनेजर ने जवाब दिया और उनकी शिकायत को हल्के में लिया। परिवार से कहा गया- “हम इसकी जांच कर रहे हैं, बिजली गुल हो गई है।”

#

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर इस तारीख को सुनवाई, केंद्र ने भी दाखिल की कैविएट याचिका

देश में आज से लागू हुआ नया वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

 

#

Latest India News



[ad_2]
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डराने वाली घटना, 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार – India TV Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला:  नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल की कर्मचारी को नौकरी से निकाला: नडेला के सामने प्रदर्शन किया था; कंपनी पर इजराइल को AI हथियार बेचने का आरोप Business News & Hub

प्रियांश आर्य की कुटाई के बीच अश्विन ने रचा नया इतिहास, 2 गेंदबाजों को पछाड़ हासिल किया खास मुकाम – India TV Hindi Today Sports News

प्रियांश आर्य की कुटाई के बीच अश्विन ने रचा नया इतिहास, 2 गेंदबाजों को पछाड़ हासिल किया खास मुकाम – India TV Hindi Today Sports News