in

बेंगलुरु अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए 112 रन से आगे: स्कोर 78/3, केएल राहुल 26 बनाकर नाबाद; साउथ अफ्रीका 221 पर ऑलआउट Today Sports News

बेंगलुरु अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए 112 रन से आगे:  स्कोर 78/3, केएल राहुल 26 बनाकर नाबाद; साउथ अफ्रीका 221 पर ऑलआउट Today Sports News

[ad_1]

बेंगलुरु1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केएल राहुल 26 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने पहली पारी में 19 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इंडिया ए ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट में साउथ अफ्रीका ए पर 112 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 26 रन पर नाबाद हैं। कुलदीप यादव नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे हैं।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ए की टीम पहली पारी में 221 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे। इस प्रकार टीम इंडिया को पहली पारी में 34 रन की बढ़त मिली।

अभिमन्यू ईश्वरन खाता नहीं खोल सके आखिरी सेशन में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर विकेट गंवा दिया। यहां पर ओपनर अभिमन्यू ईश्वरन जीरो पर आउट हुए। उन्हें ओकुह्ले सेले ने LBW कर दिया।

5 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल ने साई सुदर्शन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन, सुदर्शन 38 बॉल पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल 24 रन बनाकर आउट हुए।

मार्क्वेस एकरमैन ने शतक लगाया, 8 बैटर डबल डिजिट तक नहीं पहुंचे सुबह पारी की शुरुआत करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेसेगो सेनोकवाने शून्य, जुबयर हम्जा 8 और टेम्बा बावुमा शून्य पर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा शून्य पर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा शून्य पर आउट हुए।

ऐसे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मार्क्वेस एकरमैन ने 118 बॉल पर 134 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा, ओपनर जॉर्डन हेरमन 26 और प्रनेलन सुब्रायन ने 20 रन बनाए। बैटर्स दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

ओपनर जॉर्डन हेरमन 26 रन बनाकर आउट हुए।

ओपनर जॉर्डन हेरमन 26 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट कुलदीप यादव और हर्ष दुबे को मिला।

मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट झटके हैं।

मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट झटके हैं।

पहले दिन जुरेल का शतक, पंत, राहुल और सुदर्शन नहीं चले मैच के पहले दिन इंडिया-ए 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम से ध्रुव जुरेल ने शतक लगाया। केएल राहुल 19, साई सुदर्शन 17, देवदत्त पडिक्कल 5 और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। अभिमन्यू ईस्वरन खाता भी नहीं खोल सके। साउथ अफ्रीका से टियान वान वुरेन ने 52 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

ध्रुव जुरेल ने 132 रन की नाबाद पारी खेली थी।

ध्रुव जुरेल ने 132 रन की नाबाद पारी खेली थी।

​​​​​​सीरीज में आगे है इंडिया-ए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ए टीमों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इंडिया-ए ने पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता था, टीम से कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 90 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। दोनों टीमें राजकोट में 13 नवंबर से 3 अनऑफिशियल वनडे भी खेलेगी।

—————————————————————-

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बेंगलुरु अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए 112 रन से आगे: स्कोर 78/3, केएल राहुल 26 बनाकर नाबाद; साउथ अफ्रीका 221 पर ऑलआउट

DIG भुल्लर केस, विजिलेंस की FIR सवालों के घेरे में:  खुफिया सूचना के आधे घंटे में दर्ज की; CBI कोर्ट ने पूछा- इतने टाइम में 30 साल का रिकॉर्ड कैसे चैक किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

DIG भुल्लर केस, विजिलेंस की FIR सवालों के घेरे में: खुफिया सूचना के आधे घंटे में दर्ज की; CBI कोर्ट ने पूछा- इतने टाइम में 30 साल का रिकॉर्ड कैसे चैक किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Indians on FIRE | Retire early: When aspirations meet reality, or do they? Today World News

Indians on FIRE | Retire early: When aspirations meet reality, or do they? Today World News