in

बूड़िया पर रेप केस में समर्थकों के 5 सवाल: घटना जयपुर-चंडीगढ़ तो FIR हिसार में क्यों?, पीड़िता ने भी VIDEO जारी किया – Hisar News Chandigarh News Updates

बूड़िया पर रेप केस में समर्थकों के 5 सवाल:  घटना जयपुर-चंडीगढ़ तो FIR हिसार में क्यों?, पीड़िता ने भी VIDEO जारी किया – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया और रेप के आरोप लगाने वाली युवती।

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप की FIR से उनके समर्थक भड़क गए हैं। उन्होंने केस को लेकर 5 सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जब युवती ने बूड़िया पर जयपुर और चंडीगढ़ में रेप करने के आरोप लगाए तो FIR हरियाणा में कैसे

.

इसलिए देवेंद्र बूड़िया समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। वह बिश्नोई एक्सप्रेस के नाम से सोशल मीडिया पर FIR को लेकर पुलिस से सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि, आदमपुर पुलिस बूड़िया पर 25 जनवरी को IPC की धारा 376, 354 और 506 के तहत केस कर मामले की जांच शुरू कर चुकी है। पुलिस बूड़िया को पूछताछ के लिए आदमपुर थाने में बुला सकती है।

दरअसल, कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया के बीच अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा को लेकर विवाद चल रहा है। नवंबर 2024 से दोनों के बीच बयानबाजी चल रही है। इसी कारण कुलदीप बिश्नोई संरक्षक का पद छोड़ चुके हैं। वही देवेंद्र बूड़िया अब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने एक चैनल को इंटरव्यू देकर भी बूड़िया पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बूड़िया समर्थकों ने ये 5 सवाल उठाए…

1. तारीख और टाइम नहीं बूड़िया समर्थकों का कहना है कि पीड़िता से रेप किस तारीख को हुआ? किस टाइम हुआ? इसका FIR में स्पष्ट जिक्र नहीं किया गया है।

2. घटनास्थल का विरोधाभास अगर युवती से रेप जयपुर और चंडीगढ़ में हुआ है, तो FIR आदमपुर में क्यों दर्ज की गई? कानूनन तो क्राइम की जगह जिस थाने के अधीन आती है, वहीं केस दर्ज होता है। ऐसे में यह केस जयपुर या चंडीगढ़ के थाने में दर्ज होना चाहिए था।

3. जीरो FIR तो ट्रांसफर क्यों नहीं अगर यह जीरो FIR दर्ज की गई है तो फिर पुलिस ने इस FIR को आगे की कार्रवाई के लिए जयपुर या चंडीगढ़ क्यों ट्रांसफर नहीं किया? जहां इस क्राइम का वास्तविक घटनास्थल है।

4. बयान दर्ज करने की प्रक्रिया गलत आरोपियों या गवाहों के बयान आदमपुर में दर्ज करने की कोशिश क्यों की गई? जबकि मामला अन्य राज्यों से संबंधित है।

5. जांच अधिकारी की नियुक्ति जांच अधिकारी आदमपुर पुलिस स्टेशन से क्यों नियुक्त किए गए? जबकि यह मामला आदमपुर की सीमा से बाहर का है।

#

बूड़िया पर केस दर्ज कराने वाली रेप पीड़िता ने क्या कहा… आदमपुर की युवती ने सोमवार को देवेंद्र बूड़िया के रेप करने को लेकर वीडियो जारी किया। जिसमें उसने घटना को लेकर 6 बातें कहीं। इसके अलावा उसने एक चैनल को इंटरव्यू देकर भी इसके बारे में बताया।

1. राक्षस ने मेरी जिंदगी खराब कर दी युवती ने वीडियो में कहा- मैं इस वीडियो के जरिए आप सभी को किसी राक्षस की सच्चाई बताना चाहती हूं। जिसका नाम देवेंद्र बूड़िया है। वह अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। यह जोधपुर का रहने वाला है। इसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से खराब कर दी है।

2. ड्रग्स लेकर गंदी तरह काटा, मेरी वीडियो बनाई ड्रग्स लेकर और शराब पीकर नशे में गंदी तरह काटा, नोचा और मेरी वीडियो बना ली। इसके बाद बोला- अगर किसी को बताने की कोशिश की तो मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। तू कुछ नहीं कर पाएगी। रेप के बाद मैं बुरी तरह से डर गई। मेरे को बोला कि किसी को बताया तो तेरे ऊपर वेश्यावृत्ति का केस लगवा दूंगा।

3. सलमान से बातचीत, बिग बॉस में भेज दूंगा पीड़िता ने कहा कि बूड़िया ने मुझे लालच देने की कोशिश की और बोला- मेरी सलमान खान से अच्छी बातचीत है। मैं दुबई जाकर उनसे मिलता रहता हूं। मैं तेरी लाइफ सेट कर दूंगा और तुझे बिग बॉस में भेज दूंगा। बहुत कुछ लालच दिया।

4. दोस्त दुबई में, तेरी लाइफ सेट कर दूंगा इसने वेद प्रकाश नाम के इंसान के साथ जो दुबई में रहता है, उसके बारे में भी बताया कि मैं तुझे दुबई भेज दूंगा वहां पर वेद प्रकाश नाम का आदमी है। वह मेरा दोस्त और तेरी लाइफ सेट कर देगा। फुल नशे की हालत में इसने फिर मेरा रेप किया। ड्रग्स-शराब पीकर मुझे नोचता रहा। मैं पूरी रात बैठकर रोती रहती थी। इसे तरस नहीं आया।

5. दुबई लड़कियां सप्लाई करता है मैं पूरे समाज से विनती करती हूं कि ये जिन-जिन लड़कियों को पढ़ा रहा है अपनी लड़कियां वापस बुलवा लो, क्योंकि सारी लड़कियों की जिंदगी यह खराब कर चुका है। यह आगे दुबई में भी लड़कियां सप्लाई करता है।

6. मेरा एक्सीडेंट कराया, इसे फांसी पर चढ़ाओ अगर मुझे व मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो सारी जिम्मेदारी देवेंद्र बूड़िया की होगी। बूड़िया पहले भी मुझे मरवाने की कोशिश कर चुका है, मेरे टांके आए हुए हैं। उसने मेरा एक्सीडेंट भी कराया। मैं आप सभी से अपील करना चाहती हूं इसे कड़ी सजा मिले और फांसी पर चढ़ा दिया जाए।

************

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणा की रेप पीड़ित युवती का VIDEO:बोली- बिश्नोई महासभा अध्यक्ष ने होटल में ड्रग्स लिया, शराब पी, फिर मुझे नोचा-काटा

#

हरियाणा में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस दर्ज कराने वाली युवती सामने आई है। पीड़िता ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया, वहीं रेप केस को लेकर वीडियो भी जारी किया है। जिसमें उसने कहा कि बूड़िया ने चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में ड्रग्स-शराब के नशे में उसका रेप किया। उसे बुरी तरह नोचा और काटा। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
बूड़िया पर रेप केस में समर्थकों के 5 सवाल: घटना जयपुर-चंडीगढ़ तो FIR हिसार में क्यों?, पीड़िता ने भी VIDEO जारी किया – Hisar News

भास्कर अपडेट्स:  इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज Today World News

भास्कर अपडेट्स: इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज Today World News

IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में:  इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव Today Sports News

IND vs ENG तीसरा टी-20 आज राजकोट में: इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं, टीम इंडिया में रमनदीप या दुबे को मौका संभव Today Sports News