in

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागा इस कंपनी का शेयर, NHSRCL से मिला 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर Business News & Hub

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागा इस कंपनी का शेयर, NHSRCL से मिला 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर Business News & Hub

Siemens Shares: इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस के शेयरों ने मंगलवार को 3 परसेंट तक की बढ़त हासिल की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 2.85 परसेंट की तेजी के साथ 3,364 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. सुबह 11:36 बजे तक सीमेंस के शेयर बीएसई पर 2.66 परसेंट बढ़कर 3,358 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसके मुकाबले बीएसई सेंसेक्स 0.33 परसेंट की गिरावट के साथ 81,523.28 पर था. 

कंंपनी को मिला 4000 करोड़ का ऑर्डर

शेयरों में आई इस तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है. दरअसल, दिनेशचंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकॉन, सीमेंस लिमिटेड (भारत) और सीमेंस मोबिलिटी जीएमबीएच (जर्मनी) के कंसोर्टियम को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL)- जो भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एजेंसी है, से लगभग 4,100 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसमें अकेले सीमेंस की हिस्सेदारी 1,230 करोड़ रुपये है.

इस ऑर्डर के तहत कंपनी को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर के लिए यूरोपीय ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (ETCS) लेवल 2 के आधार पर डिजाइन, इंस्टॉलेशन, मेनटेनेंस का काम संभालना होगा. इस प्रोजेक्ट को 54 महीनों में पूरा किया जाना है, जबकि मेनटेनेंस की जिम्मेदारी 15 साल तक के लिए होगी. ETCS लेवल-2 ग्लोवल लेवल पर प्रमाणित एक सिंग्नलिंग स्टैंडर्ड है, जिसका इस्तेमाल 50 से ज्यादा देशों में होता है. 

क्या है ETCS लेवल 2 टेक्नोलॉजी? 

ETCS लेवल 2 टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. साथ ही इससे रियल टाइम सुपरविजन, कम्युनिकेशन, सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट की भी सुविधा मिलेगी. यह पहल भारत की नेशनल रेल प्लान 2030 के अनुरूप है, जिसका मकसद रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना है.

#

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,19,585.27 करोड़ रुपये रहा. सीमेंस के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4,772.28 रुपये प्रति शेयर रुपये रहा, जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 2,490 प्रति शेयर रहा. 

ये भी पढ़ें:

इन 5 बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार सरकार, शेयरों में दिखी गजब की तेजी; खरीदने की मची होड़


Source: https://www.abplive.com/business/siemens-shares-rose-by-3-percent-today-after-receiving-an-order-of-4100-crore-rupees-from-the-national-high-speed-rail-corporation-limited-2963995

अंबानी को एशियन-पेंट के शेयरों में ₹9000 करोड़ का मुनाफा:  2008 में ₹500 करोड़ में शेयर खरीदे थे, अब 2200% के मुनाफे में बेचे Business News & Hub

अंबानी को एशियन-पेंट के शेयरों में ₹9000 करोड़ का मुनाफा: 2008 में ₹500 करोड़ में शेयर खरीदे थे, अब 2200% के मुनाफे में बेचे Business News & Hub

गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर खान:  पैपराजी को हाथ जोड़कर किया नमस्कार; 20 जून को रिलीज होगी फिल्म सितारे जमीन पर Latest Entertainment News

गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर खान: पैपराजी को हाथ जोड़कर किया नमस्कार; 20 जून को रिलीज होगी फिल्म सितारे जमीन पर Latest Entertainment News