in

बुलवायो टेस्ट में मुल्डर ने 367 रन बनाए: विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी 626/5 पर घोषित Today Sports News

बुलवायो टेस्ट में मुल्डर ने 367 रन बनाए:  विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी 626/5 पर घोषित Today Sports News

[ad_1]

हरारे13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वियान मुल्डर ने पारी में 49 चौके और 4 सिक्स लगाए।

बुलवायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। लंच ब्रेक तक नाबाद रहने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 626/5 पर घोषित कर दी, जिससे मुल्डर ब्रायन लारा के ऐतिहासिक 400 रन के रिकॉर्ड से 33 रन दूर रह गए।

मुल्डर के अलावा लुहान-डी-प्रिटोरियस ने 82 और डेविड बेडिंगम ने 78 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे से तनाका चिवांगा और कुंडे मतिजीमु को 2-2 विकेट मिले।

मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहे वियान मुल्डर ने वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाई। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह कारनामा किया था। मुल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर मुल्डर, हाशिम अमला के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। उन्होंने अमला के 311 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। मुल्डर ने ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद को कवर के जरिए बाउंड्री मारकर अमला का रिकॉर्ड पार किया।

वियान मुल्डर और डेवाल्ड ब्रेविस ने पांचवें विकेट के लिए 94 बॉल पर 88 रन जोड़े।

वियान मुल्डर और डेवाल्ड ब्रेविस ने पांचवें विकेट के लिए 94 बॉल पर 88 रन जोड़े।

विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी मुल्डर का 367 रन अब विदेश में टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। उन्होंने पाकिस्तान के हनिफ मोहम्मद का 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया 337 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। मुल्डर ने सनथ जयसूर्या (340), लेन हटन (364) और सर गैरी सोबर्स (365) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।

————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें कैप्टन कूल धोनी का 44वां जन्मदिन

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 3 ICC ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी केक काटने से पहले दोस्तों से इजाजत लेते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बुलवायो टेस्ट में मुल्डर ने 367 रन बनाए: विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी 626/5 पर घोषित

कैपजेमिनी ने भारतीय कंपनी WNS को खरीदने का ऐलान किया:  28 हजार करोड़ रुपए में हुई डील; AI की मदद से बिजनेस बढ़ाएगी कंपनी Business News & Hub

कैपजेमिनी ने भारतीय कंपनी WNS को खरीदने का ऐलान किया: 28 हजार करोड़ रुपए में हुई डील; AI की मदद से बिजनेस बढ़ाएगी कंपनी Business News & Hub

Trump Tariffs से हिला Share Market | Trade War 2.0 Begins | US vs India & BRICS | Paisa Live Business News & Hub

Trump Tariffs से हिला Share Market | Trade War 2.0 Begins | US vs India & BRICS | Paisa Live Business News & Hub