in

बुलवायो टेस्ट- न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता: जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 165 रन पर सिमटी; मैट हेनरी ने मैच में 9 विकेट लिए Today Sports News

बुलवायो टेस्ट- न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता:  जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 165 रन पर सिमटी; मैट हेनरी ने मैच में 9 विकेट लिए Today Sports News

[ad_1]

बुलवायो2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मैट हेनरी प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

न्यूजीलैंड ने बुलवायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कीवियों ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। न्यूजीलैंड को सिर्फ 8 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैट हेनरी ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम 149 रन पर ऑलआउट हो गई। हेनरी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। जवाब में डेवोन कॉनवे (88) और डेरिल मिचेल (80) की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 307 रन बनाए।

जिम्बाब्वे की दूसरी पारी सिर्फ 165 रन पर ही समाप्त हो गई। मिचेल सेंटनर ने 4 विकेट लिए और कीवी टीम ने आसानी से मैच जीत लिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार हेनरी ने लिया 5 विकेट हॉल पहली पारी में हेनरी ने 15.3 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां 5-विकेट हॉल था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में ही 5 विकेट हॉल लिए।

दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 21 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। अब तक हेनरी ने 31 टेस्ट खेले हैं और इसकी 61 पारियों में 28.45 की औसत से 129 विकेट झटके हैं।

मैट हेनरी ने पहली पारी में 6 विकेट लिए।

मैट हेनरी ने पहली पारी में 6 विकेट लिए।

कॉनवे की फिफ्टी कॉनवे ने 170 गेंदों का सामना किया और 88 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 12 चौके निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक रहा। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। अब तक इस खिलाड़ी ने 28 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 53 पारियों में 37.07 की औसत से 1,928 रन बनाए हैं। कॉनवे के बल्ले से 4 शतक भी निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है।

डेवोन कॉन्वे और विल यंग ने 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

डेवोन कॉन्वे और विल यंग ने 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

मिचेल ने जड़ा 15वां अर्धशतक डेरिल मिचेल ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 67.23 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। अब तक उन्होंने 32 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 53 पारियों में 44.56 की औसत से 2,139 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 5 शतक भी निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा है।

डेरिल मिचेल ने 80 रन की पारी खेली।

डेरिल मिचेल ने 80 रन की पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बुलवायो टेस्ट- न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता: जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 165 रन पर सिमटी; मैट हेनरी ने मैच में 9 विकेट लिए

पंजाब CM मान फरीदकोट में फहराएंगे तिरंगा:  राज्य स्तरीय समारोह होगा, गणतंत्र दिवस पर खालिस्तानी धमकी के चलते रद्द हुआ था दौरा – Faridkot News Chandigarh News Updates

पंजाब CM मान फरीदकोट में फहराएंगे तिरंगा: राज्य स्तरीय समारोह होगा, गणतंत्र दिवस पर खालिस्तानी धमकी के चलते रद्द हुआ था दौरा – Faridkot News Chandigarh News Updates

Dhakshineswar Suresh enters Challenger quarterfinals Today Sports News

Dhakshineswar Suresh enters Challenger quarterfinals Today Sports News