[ad_1]
दुबई9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिसंबर 2024 में बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से टेस्ट हराया था।
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस रेस में इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस भी थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसकी घोषणा सोमवार को की। बुमराह यह टाइटल पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल 71 विकेट झटके थे।
बुमराह के अलावा वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह को मिला। वहीं, विमेंस कैटेगरी में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बनीं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर साल टी-20, वनडे और टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करता है। मंगलवार को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया जाएगा, बुमराह इसे जीतने की रेस में भी आगे हैं।
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 44 टेस्ट मैचों में 203 विकेट ले चुके हैं।
2024 के 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके बुमराह ने साल 2024 में खेले 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके। वे भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने यह कारनामा अपने नाम किया है। अब तक टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 17 बॉलर्स ने 70 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन किसी का भी औसत बुमराह के 14.92 के बराबर नहीं रहा।
BGT में झटके थे 32 विकेट, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बुमराह ने जनवरी-2025 की शुरुआत में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट झटके थे। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। बुमराह ने 2023 के आखिर में पीठ की चोट से उबरकर वापसी की थी। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके थे।
सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी पार किया, वे ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बने थे। 31 वर्षीय बुमराह सबसे कम औसत (19.4) से टेस्ट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट लिए बुमराह का 2024 में मेमोरेबल मोमेंट भारत का साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराना रहा। बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट लेकर प्रोटियाज बैटर्स को बैकफुट पर धकेला था, टीम ने 8 विकेट से मैच जीता था। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज में 19 विकेट हासिल किए। जिससे भारत को 4-1 से जीत मिली।
————————————————–
ICC अवॉर्ड की यह खबर भी पढ़िए…
मंधाना तीसरी बार विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ ईयर, मेंस में अजमतुल्लाह को मिला
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब मिला है। उन्होंने पिछले साल वनडे में 4 शतक लगाए। मंधाना ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा था। मंधाना ने 2024 में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा था।स्मृति के बनाए गए 747 रन एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने पिछले साल 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए; मंधाना ने तीसरी बार विमेंस वनडे प्लेयर का अवॉर्ड जीता