in

बुमराह 4 महीने बाद मैदान में वापसी कर सकते हैं: MI ने ‘रेडी टु रोर’ मैसेज पोस्ट किया; LSG कोच बोले- मयंक बॉलिंग के लिए फिट Today Sports News

बुमराह 4 महीने बाद मैदान में वापसी कर सकते हैं:  MI ने ‘रेडी टु रोर’ मैसेज पोस्ट किया; LSG कोच बोले- मयंक बॉलिंग के लिए फिट Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के IPL मैच खेलने के आसार नजर आने लगे हैं, वे मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए हैं। वे कमर की चोट के कारण इस सीजन के पहले चार मैच नहीं खेल सके थे। बुमराह को लेकर मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी अगले कुछ मैच से वापसी कर सकते हैं। वे भी चोट की वजह से शुरुआती मैच नहीं खेले थे।

BGT के आखिरी मैच में चोटिल हुए थे बुमराह तेज गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। लोअर बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर हो गए थे। वे पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब कर रहे थे।

मुंबई ने 4 में से 3 मैच गंवाए मुंबई की टीम फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रही है। इस टीम ने पहले 4 में से 3 मैच गंवाए हैं। मुंबई को इस सीजन के पहले लीग मैच में चेन्नई ने 4 विकेट से हरा दिया था, जबकि दूसरे मैच में गुजरात के हाथों 36 रन से हार मिली थी। तीसरे मैच में मुंबई ने अपने घरेलू मैदान पर वापसी की थी और कोलकाता को 8 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी, लेकिन चौथे मैच में उसे लखनऊ ने करीबी मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। मुंबई के 4 मैचों में 2 अंक है और ये टीम पॉइंट्स में अभी 7वें नंबर पर है।

मयंक पिछले IPL में चोटिल हुए थे मयंक यादव पिछले IPL में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह केवल 3 ही घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे मांसपेशियों के खिंचाव से परेशान हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मयंक NCA में बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैंने उनके गेंदबाजी के कुछ वीडियो देखे हैं, जिसमें वे लगभग 90 से 95% की फिटनेस के साथ गेंदबाजी कर रहा था। तो मयंक ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जो भारतीय क्रिकेट और IPL के लिए वाकई बहुत बढ़िया है। हमने पिछले साल उनके प्रदर्शन को देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है, जिसने मयंक से ज्यादा तेज गेंदबाजी की हो।

मयंक ने डेब्यू मैच में ही सबसे तेज गेंद फेंकी मयंक ने पिछले सीजन IPL डेब्यू किया था। वे डेब्यू मैच में ही 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले पेसर बने। हालांकि, मयंक के नाम की चर्चा इस वजह से नहीं हुई कि उन्होंने 3 विकेट लिए या प्लेयर ऑफ द मैच बने।

155.8 किलोमीटर प्रति घंटा (KMPH) की रफ्तार की गेंद ने उनका नाम क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर लाया। उन्होंने पंजाब किंग्स खिलाफ अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद 155.8 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी। उन्होंने अपनी 24 में से 6 गेंदें 150 KMPH की रफ्तार से ऊपर की फेंकी। उनकी सभी 24 गेंदों की स्पीड 140 KMPH से ऊपर रही।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बुमराह 4 महीने बाद मैदान में वापसी कर सकते हैं: MI ने ‘रेडी टु रोर’ मैसेज पोस्ट किया; LSG कोच बोले- मयंक बॉलिंग के लिए फिट

हिसार एयरपोर्ट: अयोध्या-दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन रहेगी उड़ान, 14 अप्रैल को दिल्ली के लिए टिकट उपलब्ध  Latest Haryana News

हिसार एयरपोर्ट: अयोध्या-दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन रहेगी उड़ान, 14 अप्रैल को दिल्ली के लिए टिकट उपलब्ध Latest Haryana News

अमेरिका के टैरिफ हाइक से भारत का यह सेक्टर होगा बुरी तरह प्रभावित, इतने अरब डॉलर का है निर्यात – India TV Hindi Business News & Hub

अमेरिका के टैरिफ हाइक से भारत का यह सेक्टर होगा बुरी तरह प्रभावित, इतने अरब डॉलर का है निर्यात – India TV Hindi Business News & Hub