in

बुमराह पांचवें टेस्ट से रिलीज: इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट ही खेले; BCCI बोला- अब पूरी सीरीज के लिए फिट प्लेयर्स ही सिलेक्ट होंगे Today Sports News

बुमराह पांचवें टेस्ट से रिलीज:  इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट ही खेले; BCCI बोला- अब पूरी सीरीज के लिए फिट प्लेयर्स ही सिलेक्ट होंगे Today Sports News

[ad_1]

लंदन11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर 119.4 ओवर फेकें।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट से टीम से रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने 3 टेस्ट खेले, जिसमें कुल 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए।

बुमराह ने हेडिंग्ले (पहला टेस्ट) और लॉर्ड्स (तीसरा टेस्ट) में पांच-पांच विकेट लिए। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें पहली बार किसी एक पारी में 100 से ज्यादा रन देने पड़े। अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 219 विकेट हो चुके हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI नई पॉलिसी पर विचार कर रहा, इसमें बुमराह जैसे प्लेयर्स तभी खेलेंगे जब वो पूरी सीरीज के लिए फिट और उपलब्ध रहें।

बुमराह के रिलीज पर BCCI की X पोस्ट।

बुमराह के रिलीज पर BCCI की X पोस्ट।

BCCI नीति में बदलाव की चर्चा

रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट बुमराह को तभी चुनना चाहती है जब वह पूरी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध हों। चयन से पहले मेडिकल टीम से उनकी फिटनेस रिपोर्ट मांगी जाएगी।

बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा, बॉलर्स का वर्कलोड ओवर के हिसाब से मापा जाता है। अगर कोई अचानक ज्यादा ओवर डालता है, तो उसे लोड स्पाइक कहते हैं। यही बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ था, जब उन्होंने मेलबर्न में 52 ओवर फेंके थे।

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी।

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी।

BCCI के एक सूत्र के अनुसार…

QuoteImage

अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और भारत फाइनल में पहुंचता है, तो उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा। ऐसे में चयनकर्ताओं को यह तय करना होगा कि बुमराह एशिया कप खेलें या सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेले।

QuoteImage

सूत्रों का मानना है कि बुमराह सीमित ओवर के मैच (ODI/T20) कम ही खेलेंगे और उनका ध्यान टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर होगा।

क्या बुमराह एशिया कप में खेलेंगे या भारत में होने वाली अगली टेस्ट सीरीज में?

भारत का अगला टूर्नामेंट UAE में होने वाला एशिया कप टी20 है, जो 29 सितंबर को खत्म होगा। इसके सिर्फ तीन दिन बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ (2 अक्टूबर से) अहमदाबाद में पहला टेस्ट खेलना है। दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर तक दिल्ली में होगा। नवंबर में भारत को साउथ अफ्रीका से भी दो टेस्ट खेलने हैं।

असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने क्या कहा?

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट से पहले असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा, बुमराह ने खुद कहा था कि वह इस सीरीज में तीन ही टेस्ट खेलेंगे और हमने उनके शरीर की स्थिति को देखते हुए उनका निर्णय सम्मानपूर्वक माना। यह गलत है कि वह मैच ‘चुन’ रहे हैं। उन्होंने तीन टेस्ट खेलने की बात पहले ही कह दी थी, हमने तय किया कि कौन से तीन मैच खेलें।

उन्होंने ये भी कहा कि अगर हम मैनचेस्टर में उन्हें नहीं खिलाते और वहां हार जाते, तो आलोचना होती। इसलिए हमने वहां उन्हें खिलाया और ओवल के लिए उन्हें आराम दिया।

बुमराह कोच गौतम गंभीर के साथ।

बुमराह कोच गौतम गंभीर के साथ।

बुमराह इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट खेले

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट ही खेले। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने यह पहले ही मान लिया था कि बुमराह सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेंगे, और उसी हिसाब से उन्हें दौरे के लिए चुना गया था।

हालांकि पहले ही साफ था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन ओवल टेस्ट से ठीक पहले तक यह बात आधिकारिक तौर पर नहीं कही गई थी कि वह पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे। इससे टीम के लिए सीरीज की योजना बनाना मुश्किल हो गया था।

इसी कारण अब यह सुझाव सामने आया है कि भविष्य में बुमराह को तभी टीम में लिया जाए जब वे पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध हों। इसके अलावा, हर चयन बैठक से पहले मेडिकल टीम से उनकी फिटनेस रिपोर्ट भी मांगी जाएगी।

आने वाले समय में बड़ी सीरीज नहीं

फिलहाल भारत को आने वाले समय में पांच टेस्ट मैचों की कोई सीरीज नहीं खेलनी है। इस साल सिर्फ वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट की घरेलू सीरीज ही होनी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बुमराह पांचवें टेस्ट से रिलीज: इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट ही खेले; BCCI बोला- अब पूरी सीरीज के लिए फिट प्लेयर्स ही सिलेक्ट होंगे

बार-बार मुंह में छाले करते हैं परेशान? ये देसी नुस्खे देंगे तुरंत आराम Health Updates

बार-बार मुंह में छाले करते हैं परेशान? ये देसी नुस्खे देंगे तुरंत आराम Health Updates

India-U.S. partnership has weathered several transitions, challenges: MEA Business News & Hub

India-U.S. partnership has weathered several transitions, challenges: MEA Business News & Hub