in

बुमराह को पहली बार टी-20 इनिंग में 4 सिक्स लगे: अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Today Sports News

बुमराह को पहली बार टी-20 इनिंग में 4 सिक्स लगे:  अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Today Sports News

[ad_1]

न्यू चंडीगढ़1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया मुल्लांपुर स्टेडियम में अपना पहला इंटरनेशनल मैच हार गई। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच में कई बड़े रिकॉर्ड और दिलचस्प मोमेंट्स देखने को मिले। भारत को घर पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। जसप्रीत बुमराह को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार एक इनिंग में 4 छक्के लगे।

अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में 7 वाइड डाल दीं, जिसके कारण उनका ओवर 13 गेंदों का हो गया। वहीं तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में कुल 27 छक्के लगाकर भारतीय बल्लेबाजों में टॉप स्थान हासिल कर लिया।

पढ़िए दूसरे टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स

1. भारत की टी-20 में घर पर सबसे बड़ी हार

भारत को घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। इससे पहले इंदौर में 4 अक्टूबर 2022 को भी भारत को साउथ अफ्रीका ने 49 रन से हराया था।

2. तिलक वर्मा ने SA के खिलाफ 27 सिक्स लगाए

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 27 छक्के लगाकर पहला स्थान हासिल किया। उनके बाद दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिनके नाम 19 छक्के दर्ज हैं।

3. बुमराह को एक टी-20 पारी में 4 सिक्स लगे

जसप्रीत बुमराह को अपने T20I करियर में पहली बार एक ही पारी में चार छक्के पड़ गए। यह उनका 82वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इससे पहले किसी भी मैच में उन्हें तीन से ज्यादा छक्के नहीं लगे थे। उनका पिछला सबसे खराब रिकॉर्ड 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था, तब उन्हें तीन छक्के पड़े थे।

4. अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका

अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का ओवर फेंककर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। फुल मेंबर देशों के मैचों में यह अब तक का सबसे लंबा ओवर रहा। साउथ अफ्रीका की पारी का 11वां ओवर करते हुए अर्शदीप ने 7 वाइड फेंक दीं, जिसकी वजह से ओवर 13 गेंदों तक खिंच गया।

इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड 2024 में बना था, जब अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 गेंदों का ओवर डाला था।

5. भारतीय बॉलर्स ने 16 वाइड बॉल फेंकी

भारत ने गुरुवार को 16 वाइड गेंदें फेंकीं, जो T20I इतिहास में टीम का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2009 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 17 वाइड फेंकी थीं, जो अब भी लिस्ट में सबसे ऊपर है।

2018 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत ने 16 वाइड डाली थीं। वहीं 2007 में डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 15 वाइड फेंकी थीं।

6. डी कॉक ने 5वीं बार भारत के खिलाफ 50+ स्कोर बनाया

क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ फिर दमदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 में अपना पांचवां 50+ स्कोर बनाया। भारत के खिलाफ इतनी बार 50+ लगाने वाले अन्य खिलाड़ियों में निकोलस पूरन और जोस बटलर भी शामिल हैं, लेकिन फर्क यह है कि पूरन को यह करने में 20 इनिंग्स लगीं और बटलर को 24 इनिंग्स। वहीं डी कॉक ने सिर्फ 12 इनिंग्स में ही यह रिकॉर्ड छू लिया, यानी सबसे तेजी से भारत के खिलाफ 5 बार 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

7. साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ T20I में अपने दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाए

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ इस मैच में 15 छक्के लगाकर T20I में अपने दूसरे सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले उनका सबसे बड़ा प्रदर्शन 2022 में इंदौर में आया था, तब टीम ने एक ही पारी में 16 छक्के जड़े थे।

यहां से मोमेंट्स…

1. युवराज और हरमनप्रीत के नाम पर स्टैंड

मैच से पहले स्टेडियम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर नए स्टैंड की शुरुआत की गई। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।

न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर स्टैंड का उद्धघाटन हुआ।

न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर स्टैंड का उद्धघाटन हुआ।

2. युवराज ने टीम इंडिया के हर्डल को एड्रेस किया

मैच से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के हर्डल को संबोधित किया और खिलाड़ियों से बातचीत की। इससे पहले युवराज ने विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय खिलाड़ियों को वह प्रोत्साहन राशि भी सौंपी, जिसे स्थानीय सरकार ने घोषित किया था।

युवराज सिंह टीम के सभी प्लेयर्स से बात करते हुए।

युवराज सिंह टीम के सभी प्लेयर्स से बात करते हुए।

3. हेंड्रिक्स रनआउट होने से बचे

पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स लगभग रनआउट होने से बचे। वे रन लेने के लिए काफी आगे निकल आए थे, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने रन लेने से मना कर दिया। कवर से तिलक वर्मा ने थ्रो फेंका, लेकिन चूक गए।

अगर थ्रो सही लगता तो हैंड्रिक्स बिना खाता खोले आउट हो जाते। इसी ओवर में डी कॉक ने अर्शदीप की गेंद पर पिक-अप फ्लिक के साथ छक्का जड़ा। ओवर से कुल 8 रन आए और साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए शुरुआत की।

रनआउट होने से बचने के बाद डी कॉक से बात करते हुए हेंड्रिक्स।

रनआउट होने से बचने के बाद डी कॉक से बात करते हुए हेंड्रिक्स।

4. वरुण चक्रवर्ती को पहली बॉल पर विकेट

वरुण चक्रवर्ती ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। उन्होंने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया। हेंड्रिक्स सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स को सिर्फ 8 रन पर बोल्ड कर दिया।

वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स को सिर्फ 8 रन पर बोल्ड कर दिया।

5. अर्शदीप ने ओवर में 7 वाइड फेंकी

अर्शदीप सिंह ने 11वें ओवर में 18 रन दे दिए। इस ओवर में उनकी लाइन और लेंथ पूरी तरह बिगड़ गई और उन्होंने 7 वाइड गेंदें फेंक दीं। ओवर की पहली ही गेंद पर डी कॉक ने 87 मीटर का बड़ा छक्का जड़ दिया, जिसके बाद अर्शदीप लय में नहीं लौट पाए। इसी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए।

अर्शदीप ने एक ही ओवर में 7 वाइड फेंक डाली।

अर्शदीप ने एक ही ओवर में 7 वाइड फेंक डाली।

6. जितेश ने डी कॉक को रनआउट किया

16वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक 90 रन बनाकर रनआउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती की फुल लेंथ गेंद पर डी कॉक आगे निकलकर डिफेंस करने गए, लेकिन गेंद सीधा विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों में चली गई। जितेश ने तुरंत स्टंप्स पर निशाना लगाकर उन्हें रनआउट कर दिया।

डी कॉक शतक से 10 रन दूर रह गए।

डी कॉक शतक से 10 रन दूर रह गए।

7. तिलक के डाइविंग कैच से ब्रेविस आउट

17वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट दिलाया। ब्रेविस ने अक्षर की शॉर्ट लेंथ गेंद को सीधा खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई। तिलक वर्मा तेजी से आगे दौड़े और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया।

तिलक ने आगे की तरफ छलांग लगाकर कैच लपक लिया।

तिलक ने आगे की तरफ छलांग लगाकर कैच लपक लिया।

8. शुभमन गिल पहली बॉल पर जीरो पर आउट

214 रन के लक्ष्य का पीछा करती भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में विकेट खो दिया। शुभमन गिल अपनी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गुड लेंथ गेंद को उन्होंने स्लिप की दिशा में खेल दिया, जहां रीजा हेंड्रिक्स ने आसान कैच पकड़ लिया।

उप-कप्तान शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए।

उप-कप्तान शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए।

9. सूर्या रिव्यू पर आउट

चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। मार्को यानसन की गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच दिया। अंपायर ने शुरुआत में नॉट आउट दिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लिया और रिप्ले में हल्का सा किनारा दिखने पर सूर्या को पवेलियन लौटना पड़ा।

कप्तान सुर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन पर विकेटकीपर डी कॉक को कैच दे बैठे।

कप्तान सुर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन पर विकेटकीपर डी कॉक को कैच दे बैठे।

10. तिलक की सिक्स से फिफ्टी

14वें ओवर में तिलक वर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने लुंगी एनगिडी की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए।

तिलक वर्मा ने 62 रन की पारी खेली।

तिलक वर्मा ने 62 रन की पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बुमराह को पहली बार टी-20 इनिंग में 4 सिक्स लगे: अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स

Crypto mogul Do Kwon gets 15 years for misleading investors who lost big in stablecoin crash Today World News

Crypto mogul Do Kwon gets 15 years for misleading investors who lost big in stablecoin crash Today World News

ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी फैमिली की कारें चुराने की कहानी:  चाकू से जाली काटी; चाबियां उठा एक जी-वैगन, 4 मर्सिडीज कारें चुरा ले गए – Jalandhar News Today World News

ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी फैमिली की कारें चुराने की कहानी: चाकू से जाली काटी; चाबियां उठा एक जी-वैगन, 4 मर्सिडीज कारें चुरा ले गए – Jalandhar News Today World News