in

बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे: कोहली रिव्यू न लेने की वजह से आउट; चेन्नई टेस्ट के रिकॉर्ड और मोमेंट्स Today Sports News

बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे:  कोहली रिव्यू न लेने की वजह से आउट; चेन्नई टेस्ट के रिकॉर्ड और मोमेंट्स Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चल रहे भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया हैं। दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई। शुक्रवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारतीय टीम 3 विकेट खोकर 81 रन बना चुकी है। टीम को पहली पारी में 227 रन की लीड मिली थी, अब उसकी बढ़त 308 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

आज के दिन की शुरुआत में शाकिब अल हसन ने आकाश दीप का आसान कैच छोड़ दिया। वहीं आकाश दीप ने लगातार दो बॉल पर दो बोल्ड किए। जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

आगे पढ़िए दूसरे दिन के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. शाकिब से छूटा आकाश दीप का कैच तस्कीन अहमद के ओवर में आकाश दीप को जीवनदान मिला। वे शॉर्ट लेंथ बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल टाइम नहीं कर सके। ऐसे में स्क्वेयर लेग पर खड़े शाकिब अल हसन ने पीछे की ओर भागते हुए कैच पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।

शाकिब ने आकाशदीप का कैच छोड़ा। आकाश ने 17 रन की पारी खेली।

शाकिब ने आकाशदीप का कैच छोड़ा। आकाश ने 17 रन की पारी खेली।

2. जाकिर हसन को जीवनदान, रोहित ने DRS नहीं लिया मोहम्मद सिराज के ओवर में जाकिर हसन को जीवनदान मिला। चौथे ओवर की 5वीं बॉल हसन के पैड पर लगी और उन्होंने जोरदार अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास DRS का विकल्प था, लेकिन उन्होंने विकेटकीपर पंत की सलाह के बाद DRS नहीं लिया। बाद में रिप्ले देखने पर पता चला कि बॉल लेग स्टंप पर थी और जाकिर हसन आउट थे। तब जाकिर हसन 2 रन पर खेल रहे थे।

DRS के बाद रिप्ले से पता चला कि बॉल लेग स्टंप पर थी।

DRS के बाद रिप्ले से पता चला कि बॉल लेग स्टंप पर थी।

3. आकाश दीप ने लगातार दो बॉल पर दो बोल्ड किए आकाश दीप ने बांग्लादेश को दो बॉल पर दो झटके दिए। उन्होंने 8वें ओवर की पहली बॉल पर जाकिर और और दूसरी बॉल पर मोमिनुल को आउट किया। आकाश दीप ने जाकिर को अंदर आती बॉल पर बोल्ड कर दिया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल को आकाश ने गुड लेंथ बॉल डाली। बॉल अंदर की तरफ आई और पैड से लगकर स्टंप्स से जा टकराई।

आकाश दीप ने पहले जाकिर फिर मोमिनुल को बोल्ड किया।

आकाश दीप ने पहले जाकिर फिर मोमिनुल को बोल्ड किया।

4. बुमराह ने शादमान को पहले ओवर में बोल्ड किया बांग्लादेश ने 2 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ओवर में शादमान इस्लाम को बोल्ड कर दिया। बुमराह की गुड लेंथ बॉल को शादमान समझ नहीं पाए और बॉल पैड से टकराकर स्टंप पर लगी।

शादमान इस्लाम बुमराह की बॉल समझ नहीं सके।

शादमान इस्लाम बुमराह की बॉल समझ नहीं सके।

5. रिव्यू नहीं लेने की वजह से आउट हुए कोहली विराट कोहली दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। वे 17 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज की फुल गेंद कोहली के पैड पर लगी, काफी तेज अपील हुई, अंपायर ने आउट का इशारा किया। कोहली ने रिव्यू नहीं लिया, अगर ले लेते तो बच जाते। रिप्ले में दिखा गेंद बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी थी।

विराट को मेहदी हसन ने 17 रन पर LBW आउट किया।

विराट को मेहदी हसन ने 17 रन पर LBW आउट किया।

रिकार्ड्स… 1. रोहित ने 10वीं बार साल में 1000 रन पूरे किए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि 4 रन बनाते ही उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। रोहित ने 10वीं बार किसी भी एक साल में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 1000 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 16 बार ये कारनामा किया हैं। वहीं विराट कोहली ने 12 बार एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

2. भारतीय पेसर के 400 विकेट भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 400+ विकेट लेने वाले छठे भारतीय पेसर बन गए हैं। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 401 विकेट हो गए हैं। पहले नंबर पर 687 विकेट के साथ कपिल देव हैं।

3. 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 10 मैच में 1094 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे: कोहली रिव्यू न लेने की वजह से आउट; चेन्नई टेस्ट के रिकॉर्ड और मोमेंट्स

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर हुआ आतंकी हमला – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर हुआ आतंकी हमला – India TV Hindi Today World News

हिजबुल्लाह ने इजराइल में किया भयानक हमला, कर दी मिसाइलों की बौछार – India TV Hindi Today World News

हिजबुल्लाह ने इजराइल में किया भयानक हमला, कर दी मिसाइलों की बौछार – India TV Hindi Today World News