बुनियाद योजना: अंतिम दिन सर्वर रहा डाउन, प्रदेश में 73324 ने करवाया पंजीकरण


राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी। संवाद

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी। संवाद

भिवानी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकार निशुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग दे रही है। इसके लिए आवेदन करने की 31 जनवरी अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन होने की वजह से विद्यार्थियों में आवेदन की मारामारी रही, जिसके कारण पोर्टल पर सर्वर डाउन हो गया। दोपहर बाद तो पोर्टल बिलकुल ठप हो गया, जिसके कारण वे आवेदन नहीं कर सके।

प्रदेशभर में 73324 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। पंजीकरण करवाने वाले विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठ सकेंगे। बुनियाद लेवल 1 की परीक्षा सात फरवरी को होगी इसका परिणाम 14 फरवरी को जारी होगा। लेवल 2 की परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी और 27 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। लेवल 3 में मोटिवेशनल सेमीनार और मूल्यांकन होगा जो एक मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 16 से 22 अप्रैल तक चयनित छात्रों के दाखिले होंगे और 24 अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी। इसी तरह दूसरे फेज में 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें टॉप 400 छात्रों को ऑफलाइन और वेटिंग के 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।

जिला अनुसार पंजीकरण के आंकड़े

जिला पंजीकरण

अंबाला 5501

भिवानी 3609

चरखी दादरी 1745

फरीदाबाद 4792

फतेहाबाद 4564

गुरुग्राम 4313

हिसार 3920

झज्जर 1699

जींद 3826

कैथल 3190

करनाल 3032

कुरुक्षेत्र 3244

महेंद्रगढ़ 2451

नूहं 2716

पलवल 2313

पंचकूला 3617

पानीपत 2833

रेवाड़ी 3366

रोहतक 2763

सिरसा 5107

सोनीपत 2542

यमुनानगर 2181

बुनियाद कार्यक्रम के तहत आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही परीक्षा दे सकते हैं। विद्यार्थियों को निशुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए यह बेहतर योजना है। प्रदेशभर में 73324 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

– रोहित इंदौरा, नोडल ऑफिसर, बुनियाद योजना भिवानी।

.


What do you think?

Panipat News: हरियाणा वॉलीबॉल टीम में पानीपत के अमित छौक्कर का चयन

Rohtak: दो बच्चों के पिता को पहले ईंट मारकर किया बेहोश, फिर की अश्लील हरकत, केस दर्ज