बुनियाद कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू, विद्यार्थियों में उत्साह


ख़बर सुनें

यमुनानगर। शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। बुनियाद कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के आज से पंजीकरण किए जाएंगे। यह पंजीकरण छह से 17 जुलाई तक होंगे। जिसके बाद विद्यार्थियों का चयन परीक्षा से किया जाएगा।
बुनियाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में पंजीकरण करवाने को लेकर उत्साह है। यह पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जो 17 जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक किए जा सकते हैं। पंजीकरण करवाने को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। इसके लिए विद्यार्थी अध्यापकों व कक्षा प्रभारियों से जानकारी ले रहे हैं। इस योजना में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। जिसके तहत राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरू से ही तैयार करवाई जाएगी।
सिर्फ राजकीय स्कूल के विद्यार्थी कर सकेंगे पंजीकरण
योजना नियम के तहत इसके अंतर्गत नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाएगी। जिसमें केवल राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत राजकीय स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला कोई भी विद्यार्थी आवेदन कर सकता है। यदि किसी विद्यार्थी ने आठवीं निजी स्कूल से पास की और नौंवी राजकीय स्कूल से कर रहा है, तो वह भी पंजीकरण कर सकता है। इसमें किसी की कोई श्रेणी व अंक सीमा नहीं है। यह पंजीकरण ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।
स्कूल में करवाए जाएंगे पंजीकरण
बुनियाद कार्यक्रम के लिए आज से पंजीकरण शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी प्रभारियों को इसके निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल में विद्यार्थियों का पंजीकरण करें। विद्यार्थी स्कूल प्रभारी से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। सभी स्कूलों ने इसके लिए एक दिन पहले तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि पंजीकरण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। बता दें कि जिले में नौवीं से 12वीं तक के करीब 35 हजार विद्यार्थी हैं और यह सभी विद्यार्थी पंजीकरण के पात्र हैं।
जिले से लिए जाएंगे कुल 200 विद्यार्थी
बुनियाद योजना दो चरण में क्रियान्वित की जाएगी। पहले चरण में हर जिले से कुल 200 विद्यार्थी भाग लेंगे। इन विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। पंजीकरण के बाद बुनियाद के लिए विद्यार्थियों का चयन परीक्षा से किया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को जेईई, आईआईटी, नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।
मिलेंगी सभी सुविधाएं
बुनियाद के दौरान कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को विभाग की ओर से सभी सुविधाएं दी जाएंगी। यह विद्यार्थी बुनियाद केंद्र व टैबलेट के जरिए कोचिंग लेंगे। कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को वर्दी, किताबें, टैबलेट, बैग, परिवहन सहित अन्य सभी मूल सुविधाओं विभाग की ओर से दी जाएगी। पहले चरण में मेरिट में रहने वाले चार सौ विद्यार्थियों को दूसरे चरण में एनटीएसई की तैयारी करवाई जाएगी। जबकि शेष विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी करवाई जाएगी।
बुनियाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहे हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। परीक्षा से जिले से कुल 200 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
-प्रेम सिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी, यमुनानगर।

यमुनानगर। शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। बुनियाद कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के आज से पंजीकरण किए जाएंगे। यह पंजीकरण छह से 17 जुलाई तक होंगे। जिसके बाद विद्यार्थियों का चयन परीक्षा से किया जाएगा।

बुनियाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में पंजीकरण करवाने को लेकर उत्साह है। यह पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जो 17 जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक किए जा सकते हैं। पंजीकरण करवाने को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। इसके लिए विद्यार्थी अध्यापकों व कक्षा प्रभारियों से जानकारी ले रहे हैं। इस योजना में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। जिसके तहत राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरू से ही तैयार करवाई जाएगी।

सिर्फ राजकीय स्कूल के विद्यार्थी कर सकेंगे पंजीकरण

योजना नियम के तहत इसके अंतर्गत नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाएगी। जिसमें केवल राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत राजकीय स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला कोई भी विद्यार्थी आवेदन कर सकता है। यदि किसी विद्यार्थी ने आठवीं निजी स्कूल से पास की और नौंवी राजकीय स्कूल से कर रहा है, तो वह भी पंजीकरण कर सकता है। इसमें किसी की कोई श्रेणी व अंक सीमा नहीं है। यह पंजीकरण ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।

स्कूल में करवाए जाएंगे पंजीकरण

बुनियाद कार्यक्रम के लिए आज से पंजीकरण शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी प्रभारियों को इसके निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल में विद्यार्थियों का पंजीकरण करें। विद्यार्थी स्कूल प्रभारी से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। सभी स्कूलों ने इसके लिए एक दिन पहले तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि पंजीकरण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। बता दें कि जिले में नौवीं से 12वीं तक के करीब 35 हजार विद्यार्थी हैं और यह सभी विद्यार्थी पंजीकरण के पात्र हैं।

जिले से लिए जाएंगे कुल 200 विद्यार्थी

बुनियाद योजना दो चरण में क्रियान्वित की जाएगी। पहले चरण में हर जिले से कुल 200 विद्यार्थी भाग लेंगे। इन विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। पंजीकरण के बाद बुनियाद के लिए विद्यार्थियों का चयन परीक्षा से किया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को जेईई, आईआईटी, नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।

मिलेंगी सभी सुविधाएं

बुनियाद के दौरान कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को विभाग की ओर से सभी सुविधाएं दी जाएंगी। यह विद्यार्थी बुनियाद केंद्र व टैबलेट के जरिए कोचिंग लेंगे। कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को वर्दी, किताबें, टैबलेट, बैग, परिवहन सहित अन्य सभी मूल सुविधाओं विभाग की ओर से दी जाएगी। पहले चरण में मेरिट में रहने वाले चार सौ विद्यार्थियों को दूसरे चरण में एनटीएसई की तैयारी करवाई जाएगी। जबकि शेष विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी करवाई जाएगी।

बुनियाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहे हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। परीक्षा से जिले से कुल 200 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

-प्रेम सिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी, यमुनानगर।

.


What do you think?

आभूषण कारीगर के घर से साढ़े 13 लाख व पांच तोले सोना उड़ाया

चार दुकादारों के पास मिली पॉलिथीन की खेप, 30 हजार रुपये जुर्माना