[ad_1]
नेपाल में बुद्ध एयर के एक विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में क्रू मेंबर समेत 76 लोग सवार थे।
नेपाल सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञपाती में बताया गया कि बुद्धा एयर के एक प्लेन के बाएं इंजन में आग लगने की वजह से राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में पहुंच गया। जिसके बाद सिंगल इंजन पर फ्लाय करके यह काठमांडू लौट आया।
सुबह 11:15 बजे इसकी त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिग की गई । प्लेन में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…
[ad_2]
बुद्ध एयर के प्लेन लगी आग, नेपाल में मैनुअल लैंडिंग: क्रू मेंबर समेत 76 लोग सवार; प्लेन के बाएं इंजन में लगी आग

