in

बुढ़ापे में होगा पैसा ही पैसा, बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक दे रहे मोटा रिटर्न Business News & Hub

बुढ़ापे में होगा पैसा ही पैसा, बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक दे रहे मोटा रिटर्न Business News & Hub

[ad_1]

Super Senior Citizen Fixed Deposit Interest: 80 साल की उम्र पार कर जाने के बाद शरीर धीरे-धीरे साथ छोड़ने लगता है. उसमें भी अगर पैसे की दिक्कत हो जाए तो बुढ़ापा ज्यादा कष्ट देने लगता है. ऐसे बुजुर्गों के कमजोर पड़ते शरीर को पैसे का साथ देने के लिए बैंकों ने खास योजना बनाई है. इसके जरिए 80 की उम्र पार हो जाने के बाद भी चांदी काट सकते हैं और खूब मालामाल रहकर बुढ़ापे को मजेदार बना सकते हैं. बैकों ने इसे सुपर सीनियर फिक्सड डिपॉजिट स्कीम का नाम दिया है. इसके तहत आम लोगों से यहां तक कि 80 साल से कम उम्र के बुजुर्गों को मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट से भी अधिक दिया जाएगा. 

सुपर सीनियर सिटीजन को कितना मिलेगा इंट्रेस्ट रेट

80 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को हायर फिक्स्ड डिपॉजिट रिटर्न देने के लिए स्टेट बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक और आरबीएल बैंक ने सुपर सीनियर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस स्कीम को एसबीआई पैट्रन का नाम दिया है. इसके लिए दो साल से लेकर, तीन साल से कम, पांच साल और 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम तक पर 7.60 फीसदी की दर से इंट्रेस्ट मिलेगा. जो सीनियर सिटीजन या 60 साल से लेकर 80 साल की उम्र तक के लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट से भी अधिक है. पंजाब नेशनल बैंक 400 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.10 फीसदी की रेट से रिटर्न दे रहा है.

खास स्कीमों में प्रोसेस भी किया गया है आसान

इंडियन बैंक IND SUPER 400 DAYS स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए 8.05 फीसदी की दर से और 300 दिनों के लिए 7.80 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट रिटर्न से 0.25 फीसदी अधिक देता है. बैंकों ने सुपर सीनियर सिटीजन को इन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का लाभ देने के लिए प्रोसेस भी आसान किया है.

ये भी पढ़ें: 

APPLE CEO Salary: एपल के सीईओ की सैलरी 18 फीसदी बढ़कर 74.6 मिलियन डॉलर हुई, जानिए एपल ने क्या दिए तर्क

[ad_2]
बुढ़ापे में होगा पैसा ही पैसा, बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक दे रहे मोटा रिटर्न

घंटों Instagram रील्स देखने की है लत? संभल जाएं वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारी Health Updates

घंटों Instagram रील्स देखने की है लत? संभल जाएं वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारी Health Updates

Jio का 2025 में एक और धमाका, करोड़ों यूजर्स को 2 साल तक फ्री मिलेगी ये सुविधा – India TV Hindi Today Tech News

Jio का 2025 में एक और धमाका, करोड़ों यूजर्स को 2 साल तक फ्री मिलेगी ये सुविधा – India TV Hindi Today Tech News