in

बुडैल में बेलगाम अपराधियों के लिए दो सिस्टम: बुजुर्ग से मारपीट की ओर मोबाइल छीना तो कार्रवाई नहीं, सिपाही का सिर फाड़ा तो पकड़े तीन आरोपी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

बुडैल में बेलगाम अपराधियों के लिए दो सिस्टम:  बुजुर्ग से मारपीट की ओर मोबाइल छीना तो कार्रवाई नहीं, सिपाही का सिर फाड़ा तो पकड़े तीन आरोपी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बुडैल में हुई घटना संबंधी जानकारी देते हुए बुजुर्ग सुरेश कुमार।

बुडैल एरिया में अपराधी बेखौफ हैं। नशे के लिए वह आते जाते लोगों से मारपीट करते हैं और पैसे व वाहन छीन लेते हैं। यह उनका लगभग रोज का काम हो गया है। यहां पर पुलिस भी दोहरा मापदंड अपना रही है। यहां पर एक बजुर्ग से एक बार ही बल्कि तीन बार लूट की घटना हुई

.

वह बार बार पुलिस के पास शिकायत लेकर जा रहा है मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं ओर दूसरी तरफ इसी एरिया में सिपाही पर हमला कर घायल करने वालों को पुलिस ने कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित बुजुर्ग सुरेश कुमार।

कई चक्कर काटे नहीं मिला न्याय….

  • SSP साहिबा….बुड़ैल निवासी सुरेश कुमार पिछले कई दिनों से पुलिस स्टेशन, चौकी और एसएसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है।
  • सुरेश के मुताबिक, 24 नवंबर की रात उसके ही पड़ोसी युवक ने अपने तीन साथियों के साथ उसे घेर लिया और चाकू दिखाकर पैसे की मांग की।
  • विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और करीब 6500 रुपये छीनकर फरार हो गए।
  • पीड़ित ने मामले की जानकारी आरोपी युवक के माता-पिता को दी, लेकिन उल्टा उसे ही डांटकर भगा दिया गया।
  • घटना के दो दिन बाद सुरेश की एक्टिवा उसके घर के बाहर से चोरी हो गई। पीड़ित का आरोप है कि चोरी में वही पड़ोसी युवक शामिल है जिसने उसकी स्कूटी आगे किसी को बेच दी है।
  • एसएसपी विंडो पर दी गई शिकायत का भी अब तक कोई अता-पता नहीं है। पीड़ित अब पुलिस कार्रवाई की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है।
  • कार्रवाई नहीं करनी तो मेरा पीछा ही छुडवा दो
  • बुजुर्ग का कहना है कि यह नशेड़ी युवक हैं। बार बार रास्ते में रोककर खड़े हो जाते हैं और छीना झपटी करते हैं। वह अब घर जाने से भी डरता है क्योंकि उनके पास चाकू आदि हैं और उस पर हमला कर सकते हैं। उसका कहना है कि साहिब अगर कार्रवाई नहीं करनी तो उनसे पीछा ही छुडवा दें।

गश्त पर पुलिस मुलजिमों पर ही कर दिया हमला, सिर में लगे 21 टांके

नशेडी जब पुलिस मुलाजिमों को कुछ नहीं समझते और उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं तो आम लोगों का क्या हाल करते होंगे। बुडैल में चार नशेड़ी जो सार्वजनिक जगह पर हंगामा कर रहे थे उनको मुलाजिमों ने वहां से जाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मुलाजिमों को गालियां निकालनी शुरु कर दी और विरोध करने पर हमला कर दिया।

यहां तक एक मुलाजिम के सिर पर ईंट से इस कदर प्रहार किया कि उसके सिर पर जीएमसीएच-32 में 22 टांके लगे हैं। घायल मुलाजिम की पहचान हैडकांस्टेबल हंसदीप के रूप में हुई है जबकि उसका साथी कांस्टेबल सुरिंदर के भी काफी चोटे लगी है।

इस मामले में सेक्टर-34 थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर वीरवार तड़के से पहले तीन को अरेस्ट कर लिया था। हमलावरों की पहचान बुडैल के रहने वाले 27 साल के संजय, 37 साल के आशू और 28 साल के संजय के रूप में हुई है।

अभी इनका एक ओर साथी भागा हुआ है, जिसको पुलिस ने पकड़ना है। तीनों हमलावरों को वीरवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आज पेश किया जाएगा।

बाइक पर गश्त कर रहे थे दोनों मुलाजिम…..

  • बुडैल पुलिस चौकी में तैनात हैडकांस्टेबल हंस दीप की एमरजेंसी डयूटी थी। वह रात करीब साढ़े 11 बजे कॉन्स्टेबल सुरिंदर को साथ लेकर बाइक पर एरिया में गश्त कर रहे थे। कुछ दूर आगे गए तो अंधेरे में कुछ युवकों के हंगामा करने की आवाजें आईं।
  • दोनों वहां पहुंच गए और चार व्यक्तियों जोकि शराब के नशे में थे, को वहां से उनके घर जाने के लिए कहा। लेकिन चारों आरोपियों ने मना कर दिया कि वह सरकारी जगह खड़े है, पुलिस चौकी नहीं। इस पर मुलाजिमों ने उनको वहां से तुरंत जाने के लिए कहा लेकिन वह मुलाजिमों को गालियां निकालने लग गए।
  • मुलाजिमों ने विरोध किया तो उन्होंने वर्दी पकड़ ली और दोनों मुलाजिमों को पीटना शुरु कर दिया। इसी बीच एक आरोपी ने वहां जमीन से सीमेंट की ईंट नुमा पत्थर उठाकर सीधा हैडकांस्टेबल के सिर पर मारा।
  • जिससे चक्कर खाकर हैडकांस्टेबल नीचे गिर गया। साथी कांस्टेबल सुरिंदर चिल्लता रहा लेकिन हमलावर हैंडकांस्टेबल से सिर से खून बहता देख वहां से भाग गए। तुरंत कांस्टेबल सुरिेंदर ने चौकी में सूचना दी।
  • मुलाजिम गाड़ी लेकर आए और घायल को जीएमसीएच-32 लेकर गए। वहां पर रात को ही इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह व उनकी टीम पहुंच गई।
  • चौकी इंचार्ज बुडैल सब-इंस्पेक्टर नवीन भी पहुंच गए। तुरंत टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरु की गई। एक तरफ घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा था, वहीं दो टीमें बुडैल में आरोपियों का पता लगाने में जुटी थी। सुबह 4 बजे तक तीनों आरोपी पकड़ लिए गए थे।

[ad_2]
बुडैल में बेलगाम अपराधियों के लिए दो सिस्टम: बुजुर्ग से मारपीट की ओर मोबाइल छीना तो कार्रवाई नहीं, सिपाही का सिर फाड़ा तो पकड़े तीन आरोपी – Chandigarh News

Gurugram News: मनीष यादव पिनगवां बने भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष  Latest Haryana News

Gurugram News: मनीष यादव पिनगवां बने भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष Latest Haryana News

Sudan civil war: Deepening humanitarian crisis Today World News

Sudan civil war: Deepening humanitarian crisis Today World News