{“_id”:”676854f912100d77d200e24c”,”slug”:”if-the-accused-are-not-caught-then-we-will-do-a-big-movement-hisar-news-c-21-hsr1005-530169-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बुडाना दोहरा हत्याकांड : ग्रामीणों ने प्रशासन को दी चेतावनी, जल्द बाकी आरोपी नहीं पकड़े तो करेंगे बड़ा आंदोलन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौंद के गांव बुडाना में धरने पर बैठे ग्रामीण।
नारनौंद। बुडाना गांव के दोहरे हत्याकांड में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण धरना दे रहे हैं। धरने के 14वें दिन ग्रामीणों ने कहा की अगर प्रशासन ने जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे। जल्द ही कमेटी सदस्य पुलिस अधीक्षक से मिलेगी।
Trending Videos
खाप के प्रधान रतन मिलकपुर, रामफल जांगड़ा, राजपाल, जयबीर ढांडा, पूर्व सरपंच साहब सिंह इत्यादि ने बताया कि छह नवंबर को जयवीर सिंह और 16 नवंबर को कृष्णा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले आरोपी गांव के एक युवक अनूप और एक नाबालिग को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस हत्याकांड के मास्टर माइंड को आज तक भी पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
इस मामले में मुख्य आरोपी अनूप के माता-पिता भी शामिल थे। उन पर पुलिस ने हल्की धाराएं लगाकर मामले की खानापूर्ति कर दी। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने गांव में ही फिर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। जब तक इस मामले की सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक यह धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन हमारे सब्र की परीक्षा न ले और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को जेल भेजे नहीं तो ग्रामीण और खाप बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर होगी।
[ad_2]
बुडाना दोहरा हत्याकांड : ग्रामीणों ने प्रशासन को दी चेतावनी, जल्द बाकी आरोपी नहीं पकड़े तो करेंगे बड़ा आंदोलन