in

बुजुर्ग ने पुलिस को घुमाया फोन, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो, वजह सामने आते ही… Latest Haryana News

[ad_1]

पानीपतः (रिपोर्टः सुमित भारद्वाज) हरियाणा के पानीपत में रविवार-सोमवार रात पति ने बुजुर्ग पत्नी की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी. जिस समय पति ने हमला किया, पत्नी चारपाई पर लेटी हुई थी. हत्या के बाद पति ने पुलिस को कॉल कर कहा कि उसने पत्नी को मार दिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. महिला के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है.

तहसील कैंप पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 22 सालों से मानसिक रूप से बीमार थी. वह उसे कई जगहों से दवाई दिला चुका था. इलाज कराते-कराते थक चुका था. ठीक न होने की वजह से वह उससे परेशान हो चुका था. पत्नी भी अपनी बीमारी से परेशान थी. इसलिए उसने हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः ‘पिछली सरकारें कांवड़ यात्रा रोकती थीं, लेकिन…’ बीजेपी OBC मोर्चा बैठक में और क्या बोले सीएम योगी

सफीदों के सिंघाना गांव के रहने वाले दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका जीजा लक्ष्मण उर्फ लिच्छु (68) पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में रहता है. उसके बच्चे मोनू उर्फ मनोज, जोनी उर्फ प्रदीप, खुशबू पत्नी प्रदीप, प्रवेश पत्नी मोनू ने उसकी बहन गीता से मारपीट कर हत्या कर दी. दिनेश ने बताया कि हत्या से पहले गीता ने उसकी दूसरी बहन गुड्डी के पास सोमवार सुबह करीब सवा 2 बजे कॉल किया था.

गीता ने कहा था कि पति लक्ष्मण और दोनों बेटे-बहू उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद गुड्डी ने लक्ष्मण से बात की तो उसने बताया कि तुम्हारी बहन गीता को जान से मार दिया है. साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी है. तुम आकर सिविल अस्पताल से अपनी बहन की डेडबॉडी ले जाना. हमने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लेंगे. दिनेश ने बताया कि सभी गीता से बार-बार मारपीट करते थे. इन लोगों को पंचायती तौर पर कई बार समझाया जा चुका था, लेकिन ये नहीं माने. उसके बच्चे अक्सर कहते थे कि हम इस औरत से तंग आ गए हैं, इसको जान से ही मार कर किस्सा खत्म कर देंगे. हम 5-7 लाख रुपए पुलिस को दे देंगे और बाद में फैसला ही होना है.

Tags: Haryana news, Haryana News Today, Panipat News

[ad_2]

Source link

अचानक नीदरलैंड में सामने आ खड़ी हुई… चेहरा पड़ा फक्‍क, हुआ ऐसा हश्र कि.. Latest Haryana News

​Widening conflict: On an elusive peace in West Asia Politics & News