[ad_1]

अहम बात यह है कि भारत के कई शहरों में कोविड-19 इंफेक्शन के नए मामले मिल चुके हैं, जिनमें इस वायरस के नए वैरिएंट NB.1.8.1. और LF.7 मिलने की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों को नॉर्मल सर्दी-खांसी के लक्षण मिले हैं. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस वैरिएंट से वायरल फीवर जैसे लक्षण धीरे-धीरे डिवेलप हो रहे हैं.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी लोगों से नहीं घबराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी अस्पताल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सीएम ने कहा, ‘कोविड-19 के सभी केसेज की डिटेल्स जुटाई जा रही हैं. हमारे अस्पतालों में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा एडवायजरी भी जारी कर दी गई है.’

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 153 और दिल्ली में 99 नए केस मिल चुके हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल एक्टिव केस 209 और दिल्ली में कुल एक्टिव केस 104 केस हो चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने दोनों वैरिएंट्स LF.7 और NB.1.8.1 को अंडर मॉनिटरिंग वैरिएंट की कैटिगरी में रखा है. अभी इन वैरिएंट्स को वैरिएंट्स ऑफ कंसर्न या वैरिएंट्स ऑफ इंट्रेस्ट की कैटिगरी में नहीं रखा गया है.
Published at : 28 May 2025 09:30 AM (IST)
लाइफस्टाइल फोटो गैलरी
लाइफस्टाइल वेब स्टोरीज
[ad_2]
बुखार और खांसी को वायरल समझने की गलती पड़ सकती है भारी, नए कोरोना वैरिएंट के भी दिख रहे ऐसे लक्षण


