in

बीते 4 साल में 36000 से ज्यादा महिलाएं और 8400 बच्चे लापता, इस राज्य के CM ने बताया – India TV Hindi Politics & News

बीते 4 साल में 36000 से ज्यादा महिलाएं और 8400 बच्चे लापता, इस राज्य के CM ने बताया – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FREEPIK/PTI
ओडिशा में बड़ी संख्या में महिला-बच्चे लापता।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को हैरान कर देने वाली जानकारी सामने रखी है। सीएम माझी ने बताया है कि ओडिशा में बीते 4 साल में 36,000 से अधिक महिलाएं और 8,400 बच्चे लापता हो गए हैं। ओडिशा की इस चिंताजनक घटना के बारे नें मुख्यमंत्री मोहन माझी ने विधानसभा में चौंका देने वाले तथ्य सामने रखे हैं।

कुल कितने महिला-बच्चे लापता?

सोमवार को ओडिशा विधानसभा में विधायक चक्रमणि कन्हार के एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम मोहन माझी ने लापता महिलाओं और बच्चों की चौंकाने वाली संख्या का खुलासा किया है। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने बताया कि 2020 से 2024 के दौरान राज्य में 8,403 बच्चों सहित कुल 36,420 महिलाएं लापता हो गई हैं। सीएम ने बताया है कि इस संकट से निपटने के प्रयासों के तहत कई कामयाबी भी हाथ लगी है।

453 बिचौलिए हिरासत में

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने बताया कि 421 महिलाएं और लड़कियां बेईमान बिचौलियों की मदद से राज्य की सीमाओं के पार तस्करी का शिकार हुई हैं। इसके जवाब में, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन अवैध गतिविधियों में शामिल 453 बिचौलियों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री के जवाब के अनुसार, इस संकट से निपटने के प्रयासों के तहत 1,417 महिलाओं और 1,857 बच्चों को बचाया गया है। (रिपोर्ट: शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- गोवा में विदेशी महिला से रेप और फिर हत्या का मामला, दोषी को आजीवन कारावास की सजा

महुआ के लालच में पेड़ पर चढ़ा भालू, बिजली का लगा तेज झटका…. फिर जो हुआ VIDEO

Latest India News



[ad_2]
बीते 4 साल में 36000 से ज्यादा महिलाएं और 8400 बच्चे लापता, इस राज्य के CM ने बताया – India TV Hindi

बैंक के दिवालिया होने पर ग्राहकों को 5 लाख से ज्यादा रकम देने पर हो रहा विचार – India TV Hindi Business News & Hub

बैंक के दिवालिया होने पर ग्राहकों को 5 लाख से ज्यादा रकम देने पर हो रहा विचार – India TV Hindi Business News & Hub

घरेलू काम हो जाएंगे आसान, Meta ने की तगड़ी प्लानिंग! तैयार कर रही यह टेक्नोलॉजी Today Tech News

घरेलू काम हो जाएंगे आसान, Meta ने की तगड़ी प्लानिंग! तैयार कर रही यह टेक्नोलॉजी Today Tech News