in

बिहार समेत 4 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आज दिन भर कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi Politics & News

बिहार समेत 4 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आज दिन भर कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
हैदराबाद में बारिश की तस्वीर

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों खास तौर पर दक्षिण भारत में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। जबकि दिल्ली-हरियाणा समेत उत्तर भारत में गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 17 अप्रैल को बिहार, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश में 20 से 22 अप्रैल तक लगातार बारिश का अलर्ट है। 

इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूरवा हवा भी चलेंगी। अगले 24 घंटे के दौरान लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर समेत कई पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम यूपी में भी बूंदाबांदी हो सकती है। 

यहां पर पड़ेगी गर्मी

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में गर्मी पड़ रही है। 17-19 अप्रैल के दौरान पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में हीट वेव की स्थिति की संभावना है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे। 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में 18 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। 

Latest India News



[ad_2]
बिहार समेत 4 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आज दिन भर कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi

Charkhi Dadri News: फानों में लगी आग खेत से खोखे तक पहुंची  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: फानों में लगी आग खेत से खोखे तक पहुंची Latest Haryana News

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, जानें 17 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स Business News & Hub

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छू रही सोने की कीमत, जानें 17 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स Business News & Hub