[ad_1]
बिहार के नेताओं के साथ राहुल गांधी और खरगे
नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों ने ने बताया कि आज की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व ने कहा पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। ज्यादातर विधायकों की भी यही राय थी। अगले दस दिनों में कांग्रेस बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने के लिहाज से प्रदेश इकाई का गठन करगी।

राहुल गांधी और खरगे ने चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव से पहले पार्टी के रोडमैप पर मंथन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार और उनके पूर्ववर्ती अखिलेश प्रसाद सिंह, एआईसीसी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार, तारिक अनवर, शकील अहमद खान और मोहम्मद जावेद सहित अन्य शामिल हुए।
पार्टी के नेताओं ने खुलकर आलाकमान के सामने रखी बात

सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेताओं ने खुलकर अपनी बात आलाकमान के सामने रखी। राज्य के नेताओं ने जमीनी हालात से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया और उन क्षेत्रों की ओर इशारा किया, जिन्हें चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। यह बैठक दलित नेता राजेश कुमार को पार्टी की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।
खरगे ने ट्वीट कर कही ये बात
बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात की जानकारी देते हुए खरगे ने ट्वीट कर कहा कि ‘बिहार में बदलाव की बयार बहने लगी है। बिहार की जनता — विकास, सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। भर्ती परीक्षा में धाँधली, पेपर लीक और बेरोजगारी से युवाओं में भयंकर नाराज़गी है। हम मौजूदा सरकार को हटाकर, बिहार में समावेशी विकास और सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने वाली सरकार लाएँगे। आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में हमने बिहार के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता कर, कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने और आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की’।

[ad_2]
बिहार में RJD के साथ मिलकर कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव, पार्टी जल्द संगठन भी करेगी मजबूत – India TV Hindi