[ad_1]

दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होना है, उनमें पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण से लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल तक कई बड़े जिलों का नाम शामिल है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिले भी मतदान वाले क्षेत्रों में आते हैं.

दूसरे चरण के चुनाव से जुड़े आंकड़े भी खास हैं. इस चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिनमें 101 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. अनुसूचित जाति के लिए 19 और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 है. इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष मतदाता और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं. इस चरण में 5 लाख 28 हजार 954 लोग पहली बार वोट डालेंगे. मतदान के लिए कुल 45,399 बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में 1,302 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 1,165 पुरुष और 136 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के कई मंत्री इस दौर में मैदान में उतर रहे हैं. सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि चकाई सीट पर सुमित कुमार सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. झंझारपुर से नीतीश मिश्रा और अमरपुर से जयंत राज भी चुनावी मुकाबले में हैं. छातापुर में नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’, बेतिया में रेणु देवी, धमदाहा में लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर सीट से जमा खान भी इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

दूसरे चरण में एनडीए के कई दलों के उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में भाजपा के 53 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा. इनके अलावा जेडीयू के 44 उम्मीदवार, लोजपा (रामविलास) के 15 उम्मीदवार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के 4 प्रत्याशी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के 6 उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में शामिल हैं.

महागठबंधन की बात करें तो इस चरण में राजद ने 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि वीआईपी ने 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. अन्य सहयोगी दल कुल 5 सीटों पर मैदान में हैं. प्रचार अभियान में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रमुख भूमिका निभाई.
Published at : 10 Nov 2025 05:39 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
[ad_2]
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग कल, दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत; ये हैं सबसे हॉट सीट


