in

बिहार चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे… महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA को मिलेंगी इतनी सीटें Politics & News

बिहार चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे… महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA को मिलेंगी इतनी सीटें Politics & News

[ad_1]


MATRIZE-IANS Bihar Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. इसे लेकर MATRIZE-IANS ने ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे की मानें तो बिहार में एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लोग सीएम नीतीश कुमार के कामों पर मुहर लगाते नजर आ रहे हैं.

MATRIZE-IANS के ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 150-160 सीटें मिल सकती है. वहीं महागठबंधन के 70-80 सीटें और अन्य को 9-12 सीटें मिल सकती है. सर्वे की मानें तो एनडीए क 49 फीसदी, महागठबंधन को 36 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिल सकता है. 

एनडीए और महागठबंधन में किसको कितनी सीटें: सर्वे

एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. सर्वे की माने तो बीजेपी को 80-85, जेडीयू को 60-65, हम (HAM) को 3-6 सीटें, एलजेपी (आर) 406 सीटें, आरएलएम को 1-2 सीटें आ सकती है. महागठबंधन में आरजेडी को 60-65 सीटें, कांग्रेस को 7-10 सीटें, CPI-ML को 6-9 सीटें, सीपीआई को 0-1 सीटें, CPIM को 0-1 सीट, वीआईपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीट के लिए मतदान होगा. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को होगी, 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को होगी, 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

Disclaimer: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए MATRIZE-IANS ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनियन लोग बिहार के लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इसके लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर 46 हजार 862 लोगों से बात की गई है. ये सर्वे 18 सितंबर से 5 अक्तूबर के बीच किया गया है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 फीसदी है. ये ओपिनियन पोल ABP न्यूज ने नहीं किया है.

[ad_2]
बिहार चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे… महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA को मिलेंगी इतनी सीटें

Israel, Hamas prepare for talks in Egypt over possible Gaza ceasefire, release of hostages Today World News

Israel, Hamas prepare for talks in Egypt over possible Gaza ceasefire, release of hostages Today World News

U.N. to investigate suspected abuses in Afghanistan Today World News

U.N. to investigate suspected abuses in Afghanistan Today World News