in

बिहार चुनाव: नचनिया कहने पर सम्राट चौधरी से ‘भिड़’ गए खेसारी लाल यादव, दिया करारा जवाब Politics & News

बिहार चुनाव: नचनिया कहने पर सम्राट चौधरी से ‘भिड़’ गए खेसारी लाल यादव, दिया करारा जवाब Politics & News

[ad_1]


बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले प्रदेश की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है. अब भोजपुरी एक्टर-सिंगर और छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार किया है.

दरअसल, सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को ‘नाचने वाला’ कहकर तंज कसा था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा है, “पहले सम्राट चौधरी अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उन्होंने अपनी पार्टी में चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है?”

सम्राट चौधरी को खेसारी लाल ने बताया बड़ा भाई

खेसारी लाल यादव ने आईएएनएस से बातचीत में आगे कहा, “सम्राट भैया मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए. वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं, लेकिन मेरी परवरिश और संस्कार ऐसे नहीं हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत कहूं.”

‘मरते दम तक बिहार के विकास के लिए काम करेंगे’

खेसारी लाल यादव ने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अब तक वास्तविक विकास नहीं हुआ है, इसलिए सब कुछ शुरुआत से करना होगा. उन्होंने कहा, “हम मरते दम तक बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. मैं अपने क्षेत्र छपरा का चेहरा बदल दूंगा.”

जब उनसे पूछा गया कि जीतने के बाद वे क्या बदलाव लाना चाहेंगे, तो खेसारी ने कहा, “अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है. हमें बिहार में शुरुआत से शुरुआत करनी है. मैं आखिरी सांस तक इसके लिए संघर्ष करता रहूंगा.” भोजपुरी गानों में अश्लीलता के आरोपों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “यह सिर्फ मनोरंजन है. मेरे गानों का छपरा के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों को मनोरंजन चाहिए और मैं वही करता हूं.”

बिहार की सियासत में अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. उनके बयानों से यह साफ है कि वे इस बार राजनीति में पूरी गंभीरता के साथ उतर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- महागठबंधन में मुस्लिमों की ‘अनदेखी’ पर AIMIM का तंज, ‘18% वाला दरी बिछावन मंत्री’

[ad_2]
बिहार चुनाव: नचनिया कहने पर सम्राट चौधरी से ‘भिड़’ गए खेसारी लाल यादव, दिया करारा जवाब

Arson suspect in deadly Los Angeles fire pleads not guilty Today World News

Arson suspect in deadly Los Angeles fire pleads not guilty Today World News

Donald Trump boasts 0 mn for ‘Most beautiful ballroom in the world’ Today World News

Donald Trump boasts $350 mn for ‘Most beautiful ballroom in the world’ Today World News