in

बिहार चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात – India TV Hindi Politics & News

बिहार चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। इसको लेकर अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे, जिसमें आगामी बिहार चुनावों के लिए सीट बंटवारे और दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा होगी। आरजेडी सांसद मनोज झा ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

20 अप्रैल को खरगे की बक्सर में है रैली

बिहार विधानसभा चुनाव लगभग छह महीने में होने की उम्मीद है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार में कांग्रेस के सबसे पुराने सहयोगी के रूप में जानी जाने वाली आरजेडी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। आरजेडी – कांग्रेस की बैठक खरगे के आवास पर होने की उम्मीद है। 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे द्वारा बिहार के बक्सर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने की भी उम्मीद है। 

आरजेडी सांसद मनोज झा

Image Source : FILE PHOTO

आरजेडी सांसद मनोज झा

आरजेडी, कांग्रेस की पुरानी सहयोगी पार्टी

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने दिल्ली में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘यह एक औपचारिक बैठक है। अगर हम कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों को देखें, तो आरजेडी अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।’ 

6-8 महीने बाद होने हैं चुनाव

बैठक में बिहार के पूरे संदर्भ पर चर्चा किए जाने की बात कहते हुए झा ने कहा, ‘यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है। चुनाव लगभग 6-8 महीने बाद होने हैं। इसलिए इस पर चर्चा की जाएगी।’

बिहार में कन्हैया ने निकाली ‘नौकरी दो’ रैली

बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन का मुद्दा उठाया है। राज्य सरकार से पलायन रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करने का आग्रह करने के लिए ‘नौकरी दो’ रैली निकाली है। 7 अप्रैल को बेगूसराय में यात्रा के लिए राहुल गांधी भी कन्हैया कुमार के साथ शामिल हुए।

अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना 

इससे पहले 30 मार्च को बिहार में पार्टी के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर 1990-2005 के बीच ‘जंगल राज’ और भ्रष्टाचार की कमान संभालने का आरोप लगाया था। (इनपुट- एएनआई)

#

Latest India News



[ad_2]
बिहार चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात – India TV Hindi

Algeria asks 12 French officials to leave in 48 hours Today World News

Algeria asks 12 French officials to leave in 48 hours Today World News

चंडीगढ़ खून से लथपथ युवक का मिला शव:  सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या, सरकारी स्कूल के सामने कच्चे रास्ते पर मिला शव – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ खून से लथपथ युवक का मिला शव: सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या, सरकारी स्कूल के सामने कच्चे रास्ते पर मिला शव – Chandigarh News Chandigarh News Updates