[ad_1]
{“_id”:”690a52f564524ddc270b2a67″,”slug”:”giving-train-tickets-to-bihar-voters-violated-the-model-code-of-conduct-pankaj-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-71399-2025-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बिहार के मतदाताओं को ट्रेनों की टिकटें देकर आचार संहिता का उल्लंघन : पंकज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि बिहार के मतदाताओं को भाजपा द्वारा ट्रेनों की टिकटें देकर उन्हें बिहार चुनाव के लिए रवाना करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। पंकज ने कहा कि मंगलवार को गुरुग्राम से बिहार के बरौनी व भागलपुर के लिए दो ट्रेनों को रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष व उनके साथ पूर्वांचल के भाजपा नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। ट्रेन के बाहर खिडक़ी से भी भाजपा के नेताओं द्वारा बिहार जाने वाले यात्रियों को टिकटें दी गईं। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस पर कड़ा संज्ञान ले। वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मिश्रा ने भी इस पर सवाल उठाया है। मिश्रा ने कहा कि बिहार में मौजूदा समय में व्याप्त बेरोजगारी और महंगाई के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है। ब्यूरो
[ad_2]
बिहार के मतदाताओं को ट्रेनों की टिकटें देकर आचार संहिता का उल्लंघन : पंकज


