[ad_1]
Last Updated:
Manisha Rani Viral Photos: ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद मनीषा रानी को दुनियाभर में जबरदस्त पहचान मिली है. वहीं, इन दिनों वह बाली में छुट्टियां मना रही हैं, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की हैं. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
नई दिल्ली. बिहार की मनीषा रानी का जलवा बरकरार है. छोटे पर्दे से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली मनीषा की कुछ बोल्ड तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को खुद मनीषा ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार को शेयर किया. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)

मनीषा के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं. उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि कुल 9 तस्वीरें एक साथ शेयर कीं, जिनमें उनकी बोल्डनेस देखते ही बन रही हैं. इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, मनीषा की ये सारी तस्वीरें बाली की हैं, जहां वह इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)

9 अलग-अलग पोज में खींची गईं इन तस्वीरों में मनीषा का बेहद बोल्ड अवतार सामने आया है. वैसे तो सारी तस्वीरें समंदर के किनारे बीच पर की है, लेकिन इनमें से 3 तस्वीरें रात की है. मनीषा छोटे पर्दे के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस प्लेटफॉर्म के जरिए वह अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)

इंस्टाग्राम पर मनीषा के कुल 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. बता दें, उन्होंने 2023 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में भाग लिया था, जहां वह दूसरी रनर-अप रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)

2024 में, उन्होंने डांस-रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्ड-कार्ड प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और सीजन की विजेता बनी थीं. 2025 में, उन्होंने यूट्यूब चैनल ड्रीमियता ड्रामा पर ‘इंदु’ की मुख्य भूमिका निभाते हुए वेब ड्रामा सीरीज ‘हाले दिल से’ अपने अभिनय की शुरुआत की. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)

मनीषा का जन्म बिहार के मुंगेर जिले में एक मीडिल क्लास फैमिली में उनके पिता मनोज कुमार चांदी और माता रागिनी देवी के घर हुआ था. अपने एक इंटरव्यू में मनीषा रानी ने बताया था कि जब वह 8 साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे और उनके चार भाई-बहनों के साथ उनका पालन-पोषण उनके पिता ने अकेले किया था. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)

मनीषा रानी ने अपनी पढ़ाई अपने घर मुंगेर से पूरी की और फिर वह डांस सीखने के लिए बिहार से कोलकाता चली गईं. कोलकाता में उन्होंने वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करने जैसी कई नौकरियां भी कीं. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)

वहीं, अपनी कड़ी मेहनत के दम पर मनीषा का उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहां से उन्हें अब पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद मिली जबरदस्त पहचान ने मनीषा को 2 साल के अंदर ही स्टार बना दिया. (फोटो साभारः Instagram @manisharani002)
[ad_2]
बिहार की मनीषा रानी ने बाली में ढाया कहर, इन 9 तस्वीरों से बढ़ा रहीं इंटरनेट का पारा, दिखा बेहद बोल्ड अवतार

