[ad_1]

दूसरा लक्षण है पैरों और गुल्फ में सूजन. अगर रात में लेटते वक्त पैरों में सूजन आ जाती है और सुबह उठने पर भी यह बनी रहती है, तो इसे इग्नोर करना गलत है. यह लिवर की क्षमता कमजोर होने और बॉडी में फ्लुइड रिटेंशन का संकेत है.

तीसरा लक्षण है स्किन और आंखों का पीला पड़ना. जब लिवर सही से काम नहीं करता तो शरीर में बिलीरुबिन बढ़ने लगता है. इसके कारण आंखों का सफेद हिस्सा और स्किन पीली हो जाती है. यही नहीं, यूरिन का रंग भी गहरा होने लगता है. यह जॉन्डिस का साफ संकेत है.

चौथा लक्षण है ज्यादा थकान और कमजोरी. कई बार लोग सोने के बाद भी थका-थका महसूस करते हैं या दिमाग सुस्त लगता है. इसे ब्रेन फॉग भी कहा जाता है. यह लिवर डिजीज का एक छिपा हुआ संकेत है, जिसे अक्सर लोग हल्के में ले लेते हैं.

अगर इन लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए और डॉक्टर से सलाह ली जाए तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. लेकिन इन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक है, क्योंकि लिवर डिजीज अक्सर चुपचाप बढ़ती है और बाद में जानलेवा भी साबित हो सकती है.
Published at : 20 Oct 2025 05:56 PM (IST)
[ad_2]
बिस्तर पर जाते ही दिखते हैं लिवर में सूजन के ये 5 लक्षण, 99% लोग इग्नोर करके मौत को लगा लेते हैं गले

