[ad_1]
Last Updated:
सोशल मीडिया के पोस्ट में लॉरेंस ने लिखा है कि एक व्यक्ति ने बिश्नोई महासभा को अपने चंगुल में फंसा रखा था. तानाशाह की तरह महासभा चला रहा था. मैं और मेरे साथी उस तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते …और पढ़ें
लॉरेंस बिश्नोई
हरियाणा की राजनिती से बड़ी खबर सामने आ रही है. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में गैंगस्टर लॉरेंस आ गया है. लॉरेंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उसने बीजेपी नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई को नाम लिये बिना अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
गैंगस्टर लॉरेंस ने किया था देवेंद्र बूड़िया का सार्मथन
इससे पहले भी जनवरी में सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस ने पोस्ट कर देवेंद्र बूड़िया का सार्मथन किया. लॉरेंस ने पोस्ट में लिखा था कि इस तानाशाह की तानाशाही के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया की ओर से निर्णय लिया गया कि जो समाज का चुनाव है वह समाज के मौलिक अधिकारों में ही होना चाहिए और सर्व समाज जिसे मिलकर अध्यक्ष पद के रूप में चाहेगा वह ही अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का अध्यक्ष चुना जाएगा.
लॉरेंस बिश्नोई ने आगे ये भी लिखा था कि ‘मैं लॉरेस बिश्नोई समाज का एक अंग होने के नाते हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का समर्थन करता हूं. इस तानाशाह ने हमारे अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की थी. उनपर दबाव बनाया था कि जो मैं कहूं वैसा करो. लेकिन जो सर्व समाज देश हित के लिए अपने प्राण न्योछावर करता आया है. उस समाज के असली देशभक्त जिन्होंने उसके खिलाफ आवाज उठाई. उनका हम तहेदिल से सम्मान करते है.
देवेंद्र बूड़िया पर जनवरी में दर्ज हुआ था रेप का केस
इस पोस्ट की असली वजह अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर जो विवाद चल रहा है. नवंबर 2024 में पहली बार अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर विवाद शुरू हुआ था. उस समय तत्कालीन संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने मौजूदा प्रधान देंवेंद्र बूड़िया को पद से हटाने का प्रयास किया था. हालांकि, बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई का दबाव मानने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद चुनाव की घोषणा करते हुए महासभा में कुलदीप बिश्नोई ने संरक्षक पद को समाप्त कर दिया था.इसी विवाद के बीच 24 जनवरी 2025 को बूड़िया के खिलाफ आदमपुर में रेप का केस दर्ज हुआ था. 29 जून 2025 को देवेंद्र बूड़िया को राजस्थान से गिरफ्तार किया.
हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
गैंगस्टर लॉरेंस का इस मामले में कूदना और सार्वजनिक रूप से धमकी देना न सिर्फ राजनीति में अपराध के दखल को उजागर करता है, बल्कि हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस बयान को कितनी गंभीरता से लेता है. इस विवाद का क्या अंत होता है.
[ad_2]