in

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर रेप का केस: हरियाणा की युवती बोली- जयपुर-चंडीगढ़ बुलाया, बोला- सलमान खान मेरा दोस्त, तुझे स्टार बना दूंगा – Hisar News Chandigarh News Updates

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर रेप का केस:  हरियाणा की युवती बोली- जयपुर-चंडीगढ़ बुलाया, बोला- सलमान खान मेरा दोस्त, तुझे स्टार बना दूंगा – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया राजस्थान में जोधपुर के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ हरियाणा में हिसार जिले के आदमपुर में FIR दर्ज की गई है। – फाइल फोटो

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हिसार के आदमपुर में रेप की FIR दर्ज हुई है। हरियाणा की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि बूड़िया ने उसे पहले विदेश भेजने का झांसा दिया। उसे चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट म

.

जब वह बूड़िया से परेशान हो गई तो उसने परिवार को इसके बारे में बताया। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले देवेंद्र बूड़िया पर IPC की धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

इस केस की टाइमिंग बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद से भी जुड़ रही है। महासभा में अध्यक्ष बूड़िया और संरक्षक रहे पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बीच विवाद चल रहा था। कुलदीप संरक्षक पद भी छोड़ चुके हैं। जिस आदमपुर थाने में FIR दर्ज हुई, वह कुलदीप बिश्नोई परिवार का गढ़ है।

युवती की ओर से दी गई शिकायत की 5 अहम बातें…

1. विदेश जाने को बूड़िया से मिले, चंडीगढ़ में कोर्स करने को कहा आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया है कि 2022 में मैंने घरवालों को को कहा कि मुझे विदेश जाना है। 2023 में मेरे पिता मुझे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। वहां उनसे विदेश भेजने के लिए मदद मांगी।

बूड़िया ने हमें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह बिश्नोई समाज की पूरी मदद करते हैं। युवती को विदेश भेजने में भी मदद करेंगे। इसके बाद बूड़िया ने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवाएगा और सारे खर्च का इंतजाम समाज की तरफ से करवाएगा।

2. होटल में रेप किया, वेश्यावृत्ति केस की धमकी दी युवती ने बताया- उसके बाद देवेंद्र मुझे आदमपुर से बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के होटल हयात में ले गया। जहां फरवरी 2024 में मेरे साथ रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने मेरी वीडियो भी बना ली। बूड़िया ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा। इसके बाद मैं डर गई। उसने मेरे साथ रेप किया। वह नशा करके मेरा रेप करने लगा।

3. वॉट्सऐप चैटिंग करने लगा, मुझे कोर्स के बहाने जयपुर बुलाया युवती ने पुलिस को बताया- अगले दिन मैं अपने PG में आ गई। बूड़िया ने मेरा एडमिशन चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित एक एकेडमी में करवा दिया। फिर मैं कोर्स करने लगी, लेकिन मेरे आईलेट्स में 5 ही बैंड आए। जबकि, आस्ट्रेलिया जाने के लिए 6 बैंड की जरूरत थी।

इसके बाद मैं आदमपुर आ गई। इस दौरान देवेंद्र बूड़िया मेरे साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग करने लगा। फिर उसने मेरे पिता से कहा कि मुझे जयपुर भेज दें। वहां उसके (देवेंद्र बूड़िया) रिश्तेदार का इंस्टीट्यूट है। वहां मुझे कोर्स करवा देगा।

4. जयपुर में एडमिशन कराया, फ्लैट में गई तो रेप किया उसके बाद जून 2024 में देवेंद्र ने मुझे आदमपुर से जयपुर बुलवा लिया और खातीपुरा में एक PG दिलवा दिया। मेरा एडमिशन भी वहीं करवा दिया। अगस्त 2024 में एक दिन बूड़िया का PA गौरव मेरे पास आया। मैंने गौरव से कहा कि मुझे बूड़िया से बात करनी है, आप बात करवा दो। वह मुझे लेकर बूड़िया के सिविल लाइन जयपुर स्थित फ्लैट में ले आया। वहां देवेंद्र अकेला था। वहां भी देवेंद्र ने मेरे साथ रेप किया।

5. बूड़िया कहता था- सलमान खान से मेरी दोस्ती युवती ने पुलिस को बताया कि बूड़िया उसे कहता था कि उसकी सलमान खान से अच्छी जान-पहचान है। अगर उसके साथ रही तो एक दिन मुझे स्टार बना देगा। सितंबर 2024 में जयपुर में अपने फ्लैट में उसने मेरे साथ फिर रेप किया। मैं बहुत डरी हुई थी, इसलिए किसी को यह बात नहीं बताई।

नवंबर 2024 तक मेरा विदेश जाने का कुछ नहीं हुआ तो मैं अपने गांव लौट आई। इस दौरान बूड़िया बार-बार फोन कर मुझे परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। अंत में मैंने बूड़िया को बोल दिया कि अब कोई बात नहीं करूंगी। परेशान किया तो सबको बता दूंगी। फिर उसने कहा कि मैं तुझे और तेरे परिवार को मार दूंगा। इसके बाद मैंने परिवार को सारी बात बताई।

बिश्नोई महासभा का विवाद क्या है….

बूड़िया ने कहा- मेरे साथ कुलदीप के करीबी ने बदतमीजी की हरियाणा में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुआ था। इस चुनाव में महासभा के तत्कालीन संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। 2 महीने पहले बूड़िया अचानक सोशल मीडिया पर लाइव हुए। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के करीबी भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पर बदतमीजी का आरोप लगाया। हालांकि पनिहार ने इन आरोपों को नकार दिया।

बिश्नोई महासभा के संरक्षक रहे कुलदीप बिश्नोई और अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के बीच संगठन को लेकर विवाद चल रहा है।

बिश्नोई महासभा के संरक्षक रहे कुलदीप बिश्नोई और अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के बीच संगठन को लेकर विवाद चल रहा है।

कुलदीप ने बूड़िया को प्रधान के पद से हटाया इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने बूड़िया को महासभा के प्रधान पद से हटा दिया। कुलदीप ने परसराम बिश्नोई को नया अध्यक्ष बनाते हुए देवेंद्र बूड़िया को समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति बताया। इसके बाद बूड़िया जोधपुर गए। वहां महासभा की बैठक की और कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया।

बूड़िया ने इसके लिए कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य के अंतरजातीय विवाह का हवाला दिया। बूड़िया ने कहा कि इससे पूरे बिश्नोई समाज में भारी रोष है। ऐसे में आप इस पद पर नहीं रह सकते। बूड़िया ने कुलदीप से बिश्नोई रत्न सम्मान भी वापस लेने का ऐलान कर दिया। बूड़िया ने यह भी कहा कि उनसे करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं।

कुलदीप ने संरक्षक पद छोड़ा पिछले दिसंबर महीने में कुलदीप बिश्नोई ने 12 साल बाद संरक्षक का पद छोड़ दिया। कुलदीप ने पद छोड़ने के पीछे निजी कारण बताए। इस्तीफा देते हुए कुलदीप ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रधान बनाएं, जो नशा न करता हो। मुझे पद का लालच नहीं। मैंने केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम का पद ठुकराया है। मैंने समाज के पैसे से एक कप चाय तक नहीं पी। इसके बाद कुलदीप ने नए चुनाव के लिए कमेटी बना दी। हालांकि अभी महासभा के चुनाव नहीं हो पाए हैं।

बूड़िया पर आदमपुर थाने में दर्ज FIR की कॉपी…

*************

बिश्नोई समाज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

महासभा में विवाद से चर्चा में बिश्नोई समाज:महिला हिरण के बच्चे को दूध पिलाती है, शादी में फेरे नहीं, पेड़ बचाने को सिर कटाए

प्रकृति से प्रेम करने वाला यह समाज वन्य जीवों के लिए त्याग करने के लिए समाज में एक मिसाल माना जाता है। बिश्नोई महिला हिरण के बच्चे को अपना दूध पिलाती है। पेड़ बचाने के लिए वह सिर तक कटा देते हैं। उनके यहां शादी में दूल्हा-दुल्हन फेरे नहीं लेते (पढ़ें पूरी खबर)

[ad_2]
बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर रेप का केस: हरियाणा की युवती बोली- जयपुर-चंडीगढ़ बुलाया, बोला- सलमान खान मेरा दोस्त, तुझे स्टार बना दूंगा – Hisar News

पाक खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी दोस्ती बढ़ाने पहुंचे बांग्लादेश, भारत का आया ये बयान – India TV Hindi Today World News

पाक खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी दोस्ती बढ़ाने पहुंचे बांग्लादेश, भारत का आया ये बयान – India TV Hindi Today World News

सैम कोंस्टास को दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी प्लेइंग 11 में दी जगह, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले कही ये बात  – India TV Hindi Today Sports News

सैम कोंस्टास को दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी प्लेइंग 11 में दी जगह, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News