in

बिल भरना भूल गए? अब नहीं होगी परेशानी, PhonePe ऐप में आया शानदार फीचर Today Tech News

बिल भरना भूल गए? अब नहीं होगी परेशानी, PhonePe ऐप में आया शानदार फीचर Today Tech News

[ad_1]

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज या किसी और जरूरी पेमेंट की तारीख भूल जाते हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. PhonePe ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो आपकी ये परेशानी चुटकियों में दूर कर देगा. अब ना बार-बार कैलेंडर देखने की जरूरत है और ना ही रिमाइंडर सेट करने की झंझट.

क्या है नया फीचर?
PhonePe ने अपने ऐप में पेमेंट रिमाइंडर और ऑटो पे का ऑप्शन जोड़ा है। इस फीचर की मदद से आप पहले से ही कोई पेमेंट डेट, अमाउंट और बिलर सेट कर सकते हैं और फिर तय तारीख पर आपको एक रिमाइंडर मिल जाएगा या पेमेंट खुद-ब-खुद हो जाएगा।

कैसे करें रिमाइंडर सेट?

  • सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप खोलें.
  • ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  • अब नीचे स्क्रॉल करें और Settings and Preferences पर जाएं.
  • यहां Reminders का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • फिर Add Reminder पर टैप करें और पेमेंट से जुड़ी सारी जानकारी भरें, किसको पेमेंट करना है, कितनी रकम है, कितनी बार (डेली/वीकली/मंथली).
  • डेट सिलेक्ट करें, चाहें तो एक मैसेज भी जोड़ सकते हैं और फिर Save कर दें.
  • बस! आपकी सेटिंग तैयार है. अब तय दिन पर ऐप आपको रिमाइंड कर देगा कि पेमेंट करना है.

ऑटो पे से होगा काम और आसान
अगर आप चाहते हैं कि हर महीने तय तारीख पर पेमेंट खुद हो जाए, तो PhonePe का AutoPay फीचर आपके लिए बेस्ट है.

ऑटो पे कैसे एक्टिव करें?

  • फिर से PhonePe ऐप ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  • अब Payment Settings में जाएं और वहां AutoPay Settings पर टैप करें.
  • फिर Manage Autopay सेलेक्ट करें और उस पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपने बिलर को चुनना है और साथ ही वो कार्ड सिलेक्ट करें जिससे पेमेंट होगा- जैसे Visa, MasterCard, ICICI आदि.
  • अब पेमेंट अमाउंट दर्ज करें और कन्फर्म कर दें

एक बार ये सेट हो गया तो आपके बिल की पेमेंट अपने आप हो जाएगी और सबसे अच्छी बात ये है कि पेमेंट से पहले आपको एक रिमाइंडर भी मिलेगा ताकि अगर चाहें तो आप इसे रोक भी सकते हैं.

अब लास्ट डेट पर भूलने का झंझट खत्म!
जिन लोगों को लास्ट डेट पर पेमेंट करना हमेशा याद नहीं रहता, उनके लिए ये फीचर्स किसी राहत से कम नहीं हैं. अब न तो लेट फीस लगेगी, न ही सर्विस कटेगी. तो देर किस बात की? आज ही PhonePe ऐप को अपडेट करें और ये नया फीचर एक्टिवेट करें.

इन एप्स में भी है पेमेंट रिमाइंडर सिस्टम

  • गूगल पे-  बिल जनरेट होते ही रिमाइंडर भेजता है और चुनिंदा सेवाओं के लिए ऑटो पेमेंट की सुविधा देता है.
  • Paytm- ड्यू डेट के करीब SMS व नोटिफिकेशन से याद दिलाता है और क्रेडिट कार्ड व अन्य पेमेंट्स के लिए ऑटो डेबिट की सुविधा देता है.
  • Amazon Pay- बिल भरने के बाद अगली बार रिमाइंडर देता है और Alexa के जरिए वॉइस रिमाइंडर भी संभव है, साथ ही ऑटो-पे फीचर भी मौजूद है.

[ad_2]
बिल भरना भूल गए? अब नहीं होगी परेशानी, PhonePe ऐप में आया शानदार फीचर

लिवर में गांठ बनने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए क्या है इसके कारण Health Updates

लिवर में गांठ बनने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए क्या है इसके कारण Health Updates

भारत बोला- बांग्लादेश बंगाल हिंसा पर बयानबाजी न करे:  अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा पर ध्यान दे; वहां नरसंहार हो रहा, अपराधी खुले घूम रहे Today World News

भारत बोला- बांग्लादेश बंगाल हिंसा पर बयानबाजी न करे: अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा पर ध्यान दे; वहां नरसंहार हो रहा, अपराधी खुले घूम रहे Today World News