in

बिल गेट्स और पीएम मोदी की मुलाकात में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? – India TV Hindi Politics & News

बिल गेट्स और पीएम मोदी की मुलाकात में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : ANI
बिल गेट्स, पीएम मोदी

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), स्वास्थ्य सेवा और कृषि के साथ-साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। हालांकि दोनों की मुलाकात सोमवार को हुई थी लेकिन इस मुलकात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक्स पर एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने बिल गेट्स के पोस्ट को रीपोस्ट किया लिखा कि हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ एक बेहतरीन बैठक हुई। हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, इनोवेशन समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की।

#

जे पी नड्डा से भी की मुलाकात

बता दें कि बिल गेट्स ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सरकार और ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के बीच सहयोग की समीक्षा की। गेट्स ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन के क्षेत्रों में सेवा वितरण में सुधार के वास्ते एआई और पूर्वानुमान विश्लेषण का फायदा उठाने के संबंध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ भी चर्चा की।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में भारत द्वारा की गई प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सहयोग ज्ञापन को नवीनीकृत करने तथा सभी नागरिकों के लिए किफायती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’

चंद्रबाबू नायडू से भी मिले बिल गेट्स

गेट्स के साथ अपनी बैठक के बाद नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्य के दीर्घकालिक विकास लक्ष्य ‘स्वर्ण आंध्र प्रदेश 2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने में गेट्स फाउंडेशन की भूमिका की सराहना की। नायडू ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि गेट्स फाउंडेशन के साथ यह साझेदारी हमारे लोगों को सशक्त बनाने और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’

गेट्स ने बुधवार को संसद परिसर का भी दौरा किया जहां वर्तमान में बजट सत्र चल रहा है। गेट्स ने सोमवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। बैठक के बाद एक बयान में चौहान ने कहा था, ‘‘बिल फाउंडेशन पहले से ही कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से भारत सरकार के साथ काम कर रहा है और आज फिर हमने चर्चा की कि हम किन क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं।’’ 

 

 

Latest India News



[ad_2]
बिल गेट्स और पीएम मोदी की मुलाकात में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? – India TV Hindi

#
लाइफस्टाइल से जुड़ी इन गलतियों के कारण महिलाओं को होती है दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी Health Updates

लाइफस्टाइल से जुड़ी इन गलतियों के कारण महिलाओं को होती है दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी Health Updates

BSNL यूजर्स के लिए आ गई गुड न्यूज, 4G के बाद अब जल्द शुरू होने वाली है 5G सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

BSNL यूजर्स के लिए आ गई गुड न्यूज, 4G के बाद अब जल्द शुरू होने वाली है 5G सर्विस – India TV Hindi Today Tech News