in

बिलासपुर में लैंडस्लाइड से सड़कें बंद: सब्जी मंडी से रौड़ा सेक्टर का मार्ग बाधित, नैना देवी मंदिर के दो मुख्य रास्ते भी बंद – Bilaspur (Himachal) News Chandigarh News Updates

बिलासपुर में लैंडस्लाइड से सड़कें बंद:  सब्जी मंडी से रौड़ा सेक्टर का मार्ग बाधित, नैना देवी मंदिर के दो मुख्य रास्ते भी बंद – Bilaspur (Himachal) News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सब्जी मंडी और मीट मार्किट से रौड़ा सेक्टर को जोड़ने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है।

बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण आज यानी रविवार को सब्जी मंडी और मीट मार्किट से रौड़ा सेक्टर को जोड़ने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों ने सड़क को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।

.

स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम मौके पर पहुंच गई। विभाग ने मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीनें लगा दी हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने आश्वासन दिया है कि मार्ग को जल्द से जल्द साफ कर दिया जाएगा। इसके बाद यातायात सामान्य हो जाएगा। फिलहाल वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही जारी है।

नैना देवी मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर लैंडस्लाइड हुआ है।

आनंदपुर साहिब के रास्ते से मंदिर पहुंच रहे इसके अलावा बारिश ने नैना देवी मंदिर तक जाने वाले दो प्रमुख मार्गों को प्रभावित किया है। नैना देवी-भाखड़ा-नंगल डैम मार्ग और नैना देवी-स्वारघाट-बिलासपुर मार्ग पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह रुक गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आनंदपुर साहिब के रास्ते से मंदिर पहुंच रहे हैं।

बारिश और कठिन रास्तों के बावजूद दर्शन करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। लोक निर्माण विभाग ने लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें और मजदूरों को तैनात कर दिया है। विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया है।

[ad_2]
बिलासपुर में लैंडस्लाइड से सड़कें बंद: सब्जी मंडी से रौड़ा सेक्टर का मार्ग बाधित, नैना देवी मंदिर के दो मुख्य रास्ते भी बंद – Bilaspur (Himachal) News

‘The Secret Agent’ trailer: Wagner Moura runs for his life in Kleber Mendonça Filho’s Cannes winner Latest Entertainment News

‘The Secret Agent’ trailer: Wagner Moura runs for his life in Kleber Mendonça Filho’s Cannes winner Latest Entertainment News

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL सहित इन 8 कंपनियों को तगड़ा झटका, एक हफ्ते में डूबे 2.25 लाख करोड़ Business News & Hub

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL सहित इन 8 कंपनियों को तगड़ा झटका, एक हफ्ते में डूबे 2.25 लाख करोड़ Business News & Hub